STF के हत्थे चढ़े तस्कर आलोक सिंह से पूछताछ के बाद 'सरदारजी' की घेरेबंदी तेज, एमपी से जुड़े हैं तार
उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है। एसटीएफ ने तस्कर आलोक सिंह को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ में पता चला कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से हथियार लाए जाते थे। सरदारजी नामक व्यक्ति से सिग्नल और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया जाता था। एसटीएफ अब सरदारजी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए मध्य प्रदेश से अवैध असलहे की खेप आती है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़े तस्कर आलोक सिंह से पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आई है। इसके बाद मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी सरदारजी नामक व्यक्ति की घेरेबंदी तेज कर दी गई है। तस्कर के मोबाइल से भी एसटीएफ को कई तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर गिरोह में शामिल दूसरे हैंडलर सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जा रहा है।
कीडगंज इलाके से तीन दिन पहले एसटीएफ ने सोरांव निवासी आलोक सिंह को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से पांच पिस्टल बरामद की गई थी। पूछताछ में उसने बताया था कि बुरहानपुर निवासी सरदारजी नामक व्यक्ति से पिस्टल खरीदकर प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर सप्लाई करता था।
सप्लायर से सिग्नल एप और वाट्सएप के जरिए बातचीत होती थी। एक पिस्टल 25 हजार में खरीदकर 40 से 50 हजार रुपये में बेचता था। यह भी बताया कि उसकी तरह कई और लोग भी बुरहानपुर से पिस्टल खरीदकर आन डिमांड सप्लाई करते हैं। तब एसटीएफ टीम ने तस्कर के मोबाइल की जांच की, जिसमें कई नंबर मिले। वाट्सएप पर चैटिंग का भी पता चला।
अब एसटीएफ का कहना है कि बुरहानपुर निवासी सरदारजी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की कवायद तेज कर दी गई है। यह भी बताया लगाया जा रहा है कि उसके संपर्क में तस्कर हैं, जो यूपी के विभिन्न हिस्से में अवैध असलहे की खेप पहुंचाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।