Maha Kumbh 2025: PM के निर्देश पर महाकुंभ की तैयारियों में जुटा रेल मंत्रालय, जल्द ही कार्यों का जायजा लेने पहुंचेंगे अश्विनी वैष्णव
Maha Kumbh 2025 महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से अनुमान लगाया गया है। महाकुंभ में सबसे ज्यादा श्रद्धालु ट्रेनों से ही आएंगे। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्रालय को समय से कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने प्रयागराज में स्टेशनों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। केंद्र तथा राज्य सरकार के सभी संबंधित मंत्रालय महाकुंभ की तैयारियों में जुट गए हैं। सबसे बड़ी जिम्मेदारी रेलवे पर है।
पीएमओ के संदेश पर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा का एक दिन पहले मंगलवार को दौरा हुआ था। अब जल्द ही रेल सचिव भारत सरकार और फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करने आएंगे।
प्रधानमंत्री की ओर से रेल मंत्री को तैयारी समय पर करने के निर्देश
महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से अनुमान लगाया गया है। महाकुंभ में सबसे ज्यादा श्रद्धालु ट्रेनों से ही आएंगे। इसलिए पीएम मोदी की ओर से रेल मंत्री को सभी तैयारी समय से करने को कहा गया है। इसके क्रम में ही मंगलवार को रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने प्रयागराज में स्टेशनों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया था।
बताया था कि महाकुंभ के तीनों शाही स्नान पर्वों पर देश के विभिन्न राज्यों से 900 स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। पूरे महाकुंभ के दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी।
सीएम योगी ने कैबिनेट समेत संगम में लगाई थी डुबकी
बता दें कि वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू होने के ठीक पहले प्रधानमंत्री प्रयागराज आए थे। तब उन्होंने लगभग साढ़े चार सौ वर्षों से किला में कैद अक्षयवट के दर्शन की घोषणा की थी। कुंभ समाप्त होने पर भी प्रधानमंत्री आए थे और उन्होंने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई थी।
इसके बाद उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर संगम तट से पूरी दुनिया को स्वच्छता के साथ समरसता का भी संदेश दिया था। सीएम योगी ने तो उस कुंभ में पूरी कैबिनेट के साथ पावन संगम में डुबकी लगाई थी।
संगम नगरी से नैनीताल के लिए चलेगी नई ट्रेन
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने प्रयागराज से उत्तराखंड के काठगोदाम तक ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया है। इससे उत्तराखंड के लोगों का महाकुंभ में आने की राह सुगम होगी। इसके साथ ही प्रयागराज व आसपास के लोगों की नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, भवाली, कौशानी, मुनस्यारी समेत अन्य हिल स्टेशनों का सफर अब आसान हो जाएगा।
यही नहीं इस ट्रेन के चलने से लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली जाना भी आसान होगा। अभी बरेली की ओर जाने के लिए दो ही ट्रेनें हैं। इसके साथ ही मुंबई दूरंतों के फेरे बढ़ाने के लिए भी अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।