भगदड़ के बाद महाकुंभ मेला पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था, भीड़ को संभालने के लिए एसटीएफ को मैदान में उतारा
महाकुंभ नगर में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ के बाद एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने मेला क्षेत्र का दौरा किया और भगदड़ वाले स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए और एसटीएफ को भी मैदान में उतार दिया ताकि भीड़ और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाया जा सके।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के चीफ और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश शुक्रवार को मेला क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए एसटीएफ को भी मैदान में उतार दिया।
एसटीएफ की टीम महाकुंभ मेला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर भीड़ और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाएगी। एडीजी ने भगदड़ वाले स्थान का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि कोई असहज स्थिति निर्मित न होने पाए।
कुशल व्यवस्था बनाई जा रही है
अधिकारियों का कहना है कि वसंत पंचमी का अगला मुख्य स्नान पर्व है। अब उस स्नान पर्व पर कोई घटना न घटित हो, इसके लिए छोटी-छोटी कमियों को भी दूर करते हुए कुशल व्यवस्था बनाई जा रही है।
एडीजी कानून-व्यवस्था शुक्रवार को मेला क्षेत्र पहुंचे। महाकुंभ डीआइजी वैभव कृष्ण, एसएसपी राजेश द्विवेदी, एसटीएफ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा संगम तट पर श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घाट के पास रोका न जाए। उन्हें मेले में चलायमान की स्थिति में रखा जाए।
जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग करते हुए दूसरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भीड़ को संभालने के लिए एसटीएफ के एडिशनल एसपी लाल प्रताप सिंह, सत्यसेन सिंह, डिप्टी एसपी दीपक सिंह, इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय को भी उनकी टीम के साथ मैदान में उतार दिया।
एसटीएफ अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश देने के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम के साथ भी बैठक की और सभी तरह के इनपुट जुटाकर विश्लेषण करने के लिए कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।