चायल विधायक पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला प्रयागराज में गिरफ्तार, कौशांबी व फतेपहपुर में भी आरोपित पर दर्ज था केस
कौशांबी जनपद के चायल की विधायक पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित उमेश यादव को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ निवासी उमेश ने खुद को सपा कार्यकर्ता बताने से इनकार किया है। विधायक पाल की इंटरनेट मीडिया पोस्ट पर उसने यह टिप्पणी की थी।पुलिस ने उसे शहर के लल्ला चुंगी के पास से पकड़ा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपित उमेश यादव आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरेबंदी करते हुए लल्ला चुंगी के पास से उसे दबोचा।
आरोपित उमेश प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के धधुआ गाजन गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने खुद को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं बताया। उमेश के खिलाफ कर्नलगंज के अलावा कौशांबी के पिपरी और फतेहपुर में भी इसी मामले में मुकदमा लिखा गया था।
यह भी पढ़ें- डंपर ने साइकिल सवार बीएससी की छात्रा को कुचला, आक्रोशित छात्रों ने शव रख किया प्रदर्शन, प्रयागराज के हंडिया की घटना
बताया गया है कि विधायक पूजा पाल को करीब एक पखवाड़े पहले समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उससे पहले विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में कही गई अपनी बात को लेकर माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट किया।
इसी पोस्ट पर उमेश यादव नाम के एक यूजर ने पूजा पाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इससे नाराज छोटा बघाड़ा निवासी अधिवक्ता श्यामचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा कि विधायक पर बेहद खराब और ओछी लोकप्रियता के लिए उमेश यादव द्वारा की गई, जिससे पाल समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई। तब कर्नलगंज पुलिस ने उमेश यादव के खिलाफ मुकदमा कायम किया था।
यह भी पढ़ें- डंपर ने साइकिल सवार बीएससी की छात्रा को कुचला, आक्रोशित छात्रों ने शव रख किया प्रदर्शन, प्रयागराज के हंडिया की घटना
शनिवार को गिरफ्तार आरोपित उमेश को एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि उमेश ने अपने एक्स एकाउंट से एक जनप्रतिनिधि के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की थी। मुकदमा होने के बाद वह फरार हो गया था। इंस्पेक्टर कर्नलगंज राजेश उपाध्याय, एसओजी प्रभारी शांतनु सिंह, दारोगा मनोज सिंह, सर्विलांस प्रभारी सच्चिदानंद और साइबर सेल प्रभारी घनश्याम यादव की टीम ने गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।