Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railways News: एनसीआर की 86 स्पेशल ट्रेन फिर बनी पैसेंजर, अब कम किराये में यात्री करेंगे यात्रा

    Updated: Sat, 08 Jun 2024 12:09 PM (IST)

    एक जुलाई से लागू हो रही रेलवे की नई समय सारिणी में यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज स्पेशल समेत 86 ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी कर दी है। एनसीआर जोन में चल रही 86 ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हटाया जा रहा है। एक जुलाई से यह सभी ट्रेनें नए नंबर से संचालित होंगी।

    Hero Image
    86 ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे की 86 स्पेशल ट्रेन फिर पैसेंजर के रूप में चलेंगी। इनका किराया भी पूर्व की भांति होगा। यानी इनमें अब बढ़ा हुआ किराया नहीं लगा। इनका किराया स्पेशल टैग हटने के साथ ही न्यूनतम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन का तमगा दे दिया गया था। इन ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो जोड़ दिया गया था। जिससे यह ट्रेनें पैसेंजर की जगह स्पेशल के रूप में चल रही थी और इनका न्यनूतम किराया भी 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था।

    इसे भी पढ़ें-आगरा में बूंदाबांदी से मिली राहत, कानपुर में लू के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    रेलवे ने इनका किराया तो फरवरी माह में ही घटा दिया था लेकिन अब गाड़ी के आगे से लगा जीरो नंबर हटाया जा रहा है। यानी उन्हें स्पेशल ट्रेन की श्रेणी से हटाकर पूर्व की स्थिति ( पैसेंजर ट्रेन) में लाया जा रहा है। एक जुलाई से लागू हो रही रेलवे की नई समय सारिणी में यह बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज स्पेशल समेत 86 ट्रेनों की सूची उत्तर मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।

    उत्तर मध्य रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने कहा कि एनसीआर जोन में चल रही 86 ट्रेनों के नंबर के आगे से जीरो हटाया जा रहा है। एक जुलाई से यह सभी ट्रेनें नए नंबर से संचालित होंगी।

    इन प्रमुख ट्रेनों के आगे से हटाया गया जीरो

    मौजूदा नंबर - नया नंबर - कहां से कहां तक

    04101 -54101 - प्रयागराज संगम- कानपुर अनवरगंज

    04102 -54102- कानपुर अनवरगंज- प्रयागराज संगम

    01823 - 51813 - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- लखनऊ

    01824 - 51814 - लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

    04117 - 51817 - खजुराहो-ललितपुर

    04118 - 51818 - ललितपुर-खजुराहो

    01821 - 51821 -महोबा - खजुराहो

    01822 - 51822 - खजुराहो - महोबा

    01861 - 51861- ऐट- कोंच

    01862 - 51862 - कोंच -ऐट

    01883 - 51883 - बीना-ग्वालियर

    01884 - 51884 - ग्वालियर-बीना

    01887 - 51887 -ग्वालियर-इटावा

    01888 - 51888 - इटावा -ग्वालियर

    01913 - 51901 -आगरा फोर्ट- एटा

    01914 - 51902 - एटा-आगरा फोर्ट

    01917 - 51905 - फ़र्रुखाबाद- टूंडला

    01918 - 51906 - टूंडला- फ़र्रुखाबाद

    04171 - 51971 - मथुरा- अलवर

    04172 - 51972 - अलवर-मथुरा

    04153 - 54153 -रायबरेली-कानपुर

    04154 - 54154 -कानपुर-रायबरेली

    इसे भी पढ़ें-बस्‍ती के चर्चित अपहरण कांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर हुई कार्रवाई, एक और संपत्ति कुर्क

    04159 - 64603 -कानपुर-इटावा

    04160 - 64604 -इटावा -कानपुर

    01809 - 64613 -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- बांदा

    01810 - 64614 - बांदा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

    01911 - 64619 - ईदगाह आगरा जं.- बांदीकुई जं.

    01912 - 64620 - बांदीकुई जं. -ईदगाह आगरा जं.