Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: प्रयागराज से मुंबई रूट की 59 ट्रेनें 10 दिन रहेंगी निरस्‍त, जानिए कब से कब तक

    Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:46 AM (IST)

    Prayagraj to Mumbai train News प्रयागराज से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में टिकट कराया है तो यह खबर आपके लिए हैं। प्रयागराज से होकर मुंबई की ओर जाने वाली 59 ट्रेनें 14 से 23 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों की राह अगले कुछ दिनों परेशानी भरी होगी। रेल प्रशासन ने निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।

    Hero Image
    59 ट्रेनें 14 से 23 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों पर निरस्त रहेंगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज से होकर मुंबई की ओर जाने वाली 59 ट्रेनें 14 से 23 जुलाई तक अलग अलग तिथियों पर निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों की राह अगले कुछ दिनों परेशानी भरी होगी। रेल प्रशासन ने शुक्रवार की शाम निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 12168 बनारस-लोक मान्य तिलक 16 से 23 जुलाई, 12167 लोक मान्य तिलक-बनारस 14 से 21 जुलाई तक, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14 जुलाई, 15066 पनवेल -गोरखपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई, 82355 पटना जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज 14, 17 जुलाई, 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज ट-पटना जं. 16, 19 जुलाई, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 जुलाई, 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 16, 18 जुलाई को निरस्त रहेगी।

    इसे भी पढ़ें-पूर्वी यूपी में आज और कल होगी भारी बारिश, IMD ने लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर सहित 32 जिलों में जारी किया अलर्ट

    वहीं, 05289 मुजफ्फरपुर -पुणे एक्सप्रेस 13 जुलाई, 22456 कालका-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 14 जुलाई, 15547 रक्सौल-लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस 15 जुलाई, 15548 लोक मान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस 17 जुलाई को निरस्त रहेगी। जबकि 22455 साईंनगर शिरडी-कालका 16 जुलाई, 15065 गोरखपुर-पनवेल 15, 18 जुलाई, 15066 पनवेल-गोरखपुर 16, 17, 19 जुलाई, 01025 दादर- बलिया एक्सप्रेस 15, 17, 19 जुलाई, 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 17,19 जुलाई, 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई, 15548 लोक मान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस 17 जुलाई को नहीं चलेगी। वहीं, 15065 गोरखपुर-पनवेल 16 जुलाई , 15066 पनवेल-गोरखपुर 17 जुलाई, 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 16, 18 जुलाई, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 17 जुलाई को निरस्त रहेगी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में जून का सूखा जुलाई ने किया दूर, पहले पांच दिन कितनी हुई बारिश, जानकर हो जाएंगे हैरान