Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक 43.45 प्रतिशत हुआ मतदान, 23 नवंबर को 32 चक्रों में होगी मतगणना

    Phulpur By election 2024 News - फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान सामान्य प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस आयुक्त समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। अब 23 नवंबर को 32 चक्रों में मतगणना होगी।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:40 AM (IST)
    Hero Image
    सहसों स्थित श्रीकृष्ण इंटर कालेज मतदान केन्द्र से वोट डालकर निकलती महिलाएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में बुधवार को 43.45 प्रतिशत मतदान हुआ। मतों का आंकड़ा शीट से जोड़ा गया है, ऐसे में गुरुवार को फिर से आंकड़े जोड़े जाएंगे, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुआ। सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक अच्छी वोटिंग हुई। कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी। अलबत्ता बाद में ढेरों केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया था।

    फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में झूंसी से हनुमानगंज तक वाराणसी मार्ग पर, अंदावा से फूलपुर तक गोरखपुर मार्ग पर तथा फूलपुर से सोरांव मार्ग, सहसों से थरवई मार्ग पर स्थित मतदान केंद्रों पर ठीक-ठाक वोटिंग हुई। 

    फूलपुर टाउन एरिया, झूंसी के नगरीय क्षेत्र तथा प्रमुख बाजारों स्थित बड़े मतदान केंद्रों पर मतदान लगभग 50 प्रतिशत तक हुआ। लगभग 30 गांवों में मतदान प्रतिशत 35 प्रतिशत के करीब हुआ, जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत कम हो गया। बहरिया ब्लाक और बहादुरपुर ब्लाक के गांवों में काफी कम मतदान हुआ। 

    फूलपुर ब्लाक व सहसों ब्लाक के गांवों में मतदान प्रतिशत 45 से 50 प्रतिशत हुआ है। मतदान के दौरान सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस आयुक्त समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। रात में सभी ईवीएम मुंडेरा मंडी स्थित ईवीएम में जमा करा दी गईं, जहां 23 नवंबर को होगा।

    32 चक्रों में होगी मतगणना, दो बजे तक आएंगे नतीजे

    फूलपुर उप चुनाव की मतगणना 23 नवंबर की सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। मुंडेरा मंडी स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर मतगणना होगी। कुल 32 राउंड में काउंटिंग कराई जाएगी। माना जा रहा है कि दोपहर दो बजे तक नतीजे आ जाएंगे। काउंटिंग में कुल 103 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

    ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल रहेगी, जब कि एक आरओ के लिए टेबल होगी। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट के लिए दो टेबल लगाई जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (ईटीपीबीएस) स्कैनिंग के लिए छह टेबल की व्यवस्था की गई है। 

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए लगाए गए कर्मियों को सुबह सात बजे मुंडेरा मंडी बुलाया गया है। 

    सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करा दी जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू कराई जाएगी। उप चुनाव में मात्र 43.45 प्रतिशत ही मतदान हुआ है, इसलिए जल्द ही परिणाम आने की उम्मीद है।