Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वीं के छात्र ने दी थी Mahakumbh मेले को बम से उड़ाने की धमाके, पुल‍िस ने ब‍िहार से क‍िया गिरफ्तार

    महाकुंभ में बम धमाके की धमकी देने वाले को आखिरकार पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लि‍या है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह 11वीं का छात्र है। उसका अपने दोस्त से विवाद होने पर उसने नसर पठान के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बनाई थी। इसके बाद महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी थी।

    By Jagran News Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ग‍िरफ्तार।

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में बम धमाके की धमकी देने वाले को आखिरकार पुलिस ने बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार कर लि‍या है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह 11वीं का छात्र है। उसका अपने दोस्त से विवाद होने पर उसने नसर पठान के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बनाई थी। इसके बाद महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी थी। पुलिस उसे बिहार से प्रयागराज लेकर आ रही है। इसके बाद उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर एक स्क्रीन शाट वायरल हुआ था। स्क्रीन शाट इंस्टाग्राम पर बनाए गए नस्‍सर कट्टर मियां नामक अकाउंट का था। इसका यूजर नसर पठान को बताया गया था। इस आइडी के जरिए हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी गई थी।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ की खराब व्यवस्था बताकर खीझ उतार रहे अखिलेश, केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

    वायरल स्‍क्रीनशॉट का पुल‍िस ने ल‍िया था संज्ञान

    वायरल हुआ स्क्रीन शाट पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो मामले का संज्ञान लिया गया। प्रारंभिक छानबीन में मामले को सही पाया गया तो इंस्पेक्टर कोतवाली देवेंद्र कुमार शर्मा ने एफआइआर दर्ज कराई। इसके बाद मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर साइबर थाना अखिलेश मौर्या को सौंपी गई।

    पुल‍िस ने क‍िया ट्रेस

    आइपी एड्रेस समेत अन्य तकनीकी तरीकों से जांच के बाद धमकी देने वाले को ट्रेस किया गया। वह बिहार के पूर्णिया का निवासी है, जहां से महाकुंभ पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर ल‍िया। इस मामले में एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि आरोपित नाबालिग है और 11वीं कक्षा का छात्र है।

    यह था मामला

    आपको बता दें क‍ि विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ में बम धमाके की धमकी देने वाले नसर पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज क‍िया गया था। मेला के कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर एफआइआर लिखी गई थी। यह मेला क्षेत्र के थाने में लिखा गया पहला मुकदमा भी है। मामले की विवेचना साइबर थाना प्रभारी कर रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक स्क्रीन शाट प्रसारित हुआ था। स्क्रीन शाट इंस्टाग्राम पर बनाए गए नस्सर कट्टर मियां नामक एकाउंट का था। 

    इसका यूजर नसर पठान बताया गया था। इस आइडी के जरिये हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए महाकुंभ में बम धमाके की धमकी दी गई थी। आइपी एड्रेस की मदद से उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जा रहा था। महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से ठगी करने के मामले में दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया था। साइबर थाने की पुलिस टीम दोनों से पूछताछ कर रही थी। साइबर अपराधियों ने महाकुंभ की चार फर्जी वेबसाइट बनाकर करीब 45 लोगों को ऑनलाइन ठगा था।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में बम विस्फोट करने की धमकी, पुलिस ने नसर पठान के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा