Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: यूपी-बिहार में 1.90 लाख अभ्यर्थी देंगे सीएपीएफ-एसआइ भर्ती परीक्षा,तैयारी पूरी

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 10:20 AM (IST)

    एसएससी मध्यक्षेत्र के अधीन आने वाले उत्तर-प्रदेश में 52 केंद्रों पर 145299 और बिहार के 16 केंद्रों पर 45525 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह नौ-11 बजे दोपहर 12.30-2.30 और शाम चार से छह बजे की पाली में आयोजित होगी। परीक्षा शुरू होने से सवा घंटा पहले प्रवेश शुरू हो जाएगा और 30 मिनट पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। तीनों पालियों में परीक्षा अवधि दो-दो घंटे की होगी।

    Hero Image
    परीक्षा 27 से 29 जून तक तीन पालियों में आयोजित होगी।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में 19,08,24 अभ्यर्थी शामिल होंगे। तीन दिवसीय यह परीक्षा 27 से 29 जून तक तीन पालियों में आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए यूपी व बिहार के 15 जिलों में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र देख सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें-बस्‍ती अपहरण कांड के 22 साल पुराने मामले में आया नया मोड़, राहुल ने कहा- मेरे किडनैपिंग में अमरमणि की कोई भूमिका नहीं

    सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4187 पदों पर भर्ती के लिए 28 मार्च तक आवेदन लिया गया था। इसकी परीक्षा नौ, 10 और 11 मई को होनी थी पर लोकसभा चुनाव के कारण यह परीक्षा टालकर 27, 28 और 29 जून को प्रस्तावित कर दिया गया था। यह परीक्षा देशभर केंद्रों पर आयोजित होगी। 

    पटना में सर्वाधिक 11 परीक्षा केंद्र

    बिहार के पटना में सर्वाधिक 11 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 30,975 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा बिहार में गया, भागलपुर और पूर्णिया एक-एक और मुजफ्फरपुर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ में नौ केंद्रों पर 24,947 तथा प्रयागराज में नौ केंद्रों पर 19,935 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा अागरा में सात, वाराणसी में सात केंद्र बनाए गए हैं।

    इसे भी पढ़ें-परिषदीय के गुरुजी पर बढ़ेगा ऑनलाइन का बोझ, स्कूल रजिस्टर होंगे डिजिटल, टैबलेट पर चेहरा दिखा हाजिरी

    गोरखपुर में चार, झांसी में दो, कानपुर में सात, मेरठ में चार, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में एक-एक केंद्र बनाया गया है।

    comedy show banner