Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यज्ञशाला आपके द्वार, हवन करें सपरिवार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 11:12 PM (IST)

    यज्ञ और हवन का महत्व इस कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों को ठीक से समझा दिया है। सनातन वैदिक पद्धति से कीटाणुओं को नष्ट करने का जतन किया जाने लगा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    यज्ञशाला आपके द्वार, हवन करें सपरिवार

    जासं, प्रतापगढ़ : यज्ञ और हवन का महत्व इस कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों को ठीक से समझा दिया है। सनातन वैदिक पद्धति से कीटाणुओं को नष्ट करने का जतन किया जाने लगा है। रासायनिक तरीकों से पड़ रहे दुष्प्रभाव से बचने को गली-गली और घर-घर हवन कुंडा धधकाया जा रहा है। उसमें आहुतियां डाली जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनजीवन को लील रहे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को तरह-तरह के प्रयास हो रहे हैं। वैदिक पद्धति को अपनाने पर भी लोग एक तरह से विवश हुए हैं। सनातन संस्कृति को समृद्ध कर रहे आर्य समाज ने जिले में नई पहल की है। इसमें हवन कुंडा को लोगों के घर ले जाकर हवन कराई जा रही है। उसमें तरह-तरह की सामग्री डाली जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण की कमर टूटे। वातावरण शुद्ध हो, कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा कम हो और सांस लेने को शुद्ध आक्सीजन मिले। अब तो कोरोना महामारी के बीच ब्लैक-व्हाइट फंगस ने भी दस्तक दे दी है। इससे जीवन पर संकट और बढ़ गया है। ऐसे संकट के दौर में आर्य समाज के कार्यकर्ता हवन कुंड लेकर घूम रहे हैं। आम जन को हवन करके वातावरण में व्याप्त प्रदूषण को कम करने को प्रेरित कर रहे हैं। इसे दो दिन पहले शुरू किया गया है। आर्य समाज के सतीश चौरसिया, आनंद केसरवानी, मूलचंद्र आदि बताते हैं कि लोग इसमें बहुत रुचि ले रहे हैं। वह सहर्ष ही हवन कुंड में देशी घी, गरी गोला, हवन सामग्री की आहुति दे कर पर्यावरण शुद्ध करने में सपरिवार सहयोग कर रहे हैं। रोस्टर के अनुसार ट्राली अलग-अलग मोहल्लों में घूमती रहती है।

    --

    सब कुछ इस ट्राली पर

    वातावरण शुद्धि यज्ञ कार्यक्रम में एक तरह से पूरी यज्ञशाला रिक्शा ट्राली पर व्यवस्थित की गई है। हवन कुंड में लकड़ियां जलती रहती हैं। बगल में वैदिक हवन सामग्री यानि समिधा रखी रहती है। लोग चाहें तो अपनी ओर से समिधा डालें, चाहें तो ट्राली पर रखी सामग्री से हवन करें। मंत्रोच्चार करने के लिए पुरोहित गंगा प्रसाद साथ रहते हैं।

    --

    मन हो गया प्रफुल्लित

    यज्ञ अभियान में आहुतियां डाल चुके लोग प्रसन्न हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, रोटरी क्लब के अश्विनी केसरवानी, व्यापारी नेता संजय सोनी, मनीष केसरवानी समेत लोगों का कहना है कि यज्ञ करके तन-मन प्रफुल्लित हो गया। यह अभियान जन-जन की भलाई के लिए है। इससे समाज को भी प्रेरणा मिलेगी।