बुर्का पहनकर घर से निकली महिलाएं तो चौंक पड़ा मोहल्ला, पड़ाेसियों के उड़ गए होश, खबर मिलते ही दौड़ी आई पुलिस
प्रतापगढ़ में एक दलित परिवार को पैसे का लालच देकर मुस्लिम बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी मौलाना शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि दूसरा आरोपी मौलाना जावेद फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। एहतियात के तौर पर मस्जिद पर पीएसी बल तैनात किया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पैसे का लालच देकर अनुसूचित जाति के परिवार काे मुस्लिम बनाने का आरोपी मौलाना पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है, जबकि मुख्य आरोपी जेल भेजा जा चुका है। मतांतरण के इस षड्यंत्र का राज तब सामने आया जब झांसे में आए दलित युवक के घर की महिलाएं बुर्का पहनकर निकलीं।
यह है पूरा मामला
अकरियापार जेठवारा निवासी सनी व उसके परिवार को लालच देकर कुछ दिन पहले मतांतरण कराने वाले मौलाना के जेल जाने के बाद सामाजिक दबाव व ग्राम प्रधान जेठवारा के प्रतिनिधि दिनेश सिंह की पहल पर दलित युवक ने मंगलवार शाम लोकापुर बाजार स्थित चांद तारा मस्जिद में दिल्ली के मौलाना शाहिद द्वारा दी गई कुरान की किताब को थाने पर सौंप दिया।
उसकी बहनों द्वारा पहने जा रहे बुर्के को जला दिया व घर को गाय के गोबर से लीप-पोतकर साफ किया। गांव के दिनेश सिंह, पिंटू सिंह व समाज व रिश्तेदारों के समक्ष पं. नीरज चौबे ने भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाई। यह कार्यक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।
गांव के सुभाष चंद्र कोरी के बेटे सनी कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात लोकापुर चांद तारा मस्जिद के मौलाना शाहिद व बिहार के रहने वाले जावेद आलम से कुछ साल पहले हुई थी।
उक्त लोगों ने प्रलोभन देते हुए उसकाे नमाज पढ़ना सिखाया और मौलाना ने सनी को हिंदी में मुस्लिम ग्रंथ कुरान की किताब भी मुहैया कराई। रोज अभ्यास के बाद सनी पांचों वक्त नमाज पढ़ने लगा। परिजनों को भी सिखाया करता था।
सनी घर के अलावा मस्जिद में दोनों वक्त की नमाज पढ़ता था। यह मामला प्रकाश में तब आया जब उसकी दो बहनें बुर्का पहनकर घर से बाहर निकलीं तो पड़ोसियों के होश उड़ गए।
मामले की जानकारी जेठवारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच के बाद पता चला कि यह तो धर्म परिवर्तन का मामला है। इस पर सनी की तहरीर पर मौलाना शाहिद, मौलाना जावेद व मो. शब्बीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शाहिद को मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मौलाना जावेद की तलाश बिहार तक की जा रही है। मो, शब्बीर निवासी पियारे का पुरवा लीलापुर की तलाश की जा रही है। मत परिवर्तन के मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। एहतियात के तौर पर लोकपुर स्थित चांद तारा जामा मस्जिद पर पीएसी बल तैनात की गई है।
सनी ने बताया कि वह मौलाना के संपर्क में पांच वर्षों से था। नमाज अदा करता था। इस बीच उसका परिवार भी संपर्क में आ गया था। एसओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी को शीघ्र पकड़ा जाएगा। मोबाइल से कुछ क्लू मिले हैं।
आर्थिक मदद का प्रलोभन
जिले में मतांतरण कराने वाले अपना जाल फैलाए हैं। केवल ईसाई संस्थाएं ही नहीं, कुछ मस्जिदों के मौलाना भी गरीबों को झांसे में लेकर इस्लाम कबूल करवाने में लगे हैं। इन लोगों के तार दिल्ली, बिहार तक फैले हैं। इसका नया मामला जेठवारा में आया तो पुलिस व खुफिया तंत्र में खलबली मची है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।