Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा, कच्चा घर गिरने से परिवार के सदस्य मलबे में दबे, एक युवती की मौत व तीन घायल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:51 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के रानीगंज कैथौला में बारिश से कच्चा घर गिर गया। एक परिवार मलबे में दब गया। एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि लगातार बारिश के कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन परिवार की मदद करने की बात कह रहा है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के रानीगंज कैथौला में इसी मकान के ढहने से महिला की मौत हो गई और तीन घायल हुए। जागरण

    संसू, जागरण, रानीगंज कैथौला (प्रतापगढ़)। जिले के रानीगंज कैथोला इलाके में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। बरसात के चलते कच्चे घर के सीलन की चपेट में आने से जिंदगी के लिए खतरा बन रहे हैं। गुरुवार रात बारिश से बभनपुर में कच्चा घर ढह जाने से उसकी मोटी दीवार के मलबे में पूरा परिवार दब गया। इस हादसे में 22 साल की सविता देवी पुत्री रामआसरे की मौत हो गई, परिवार के तीन सदस्य घायल हाे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल काटने का काम करने वाले राम आसरे गरीब हैं। वह रानीगंज कैथौला बाजार में फुटपाथ पर दुकान चलाते हैं। उसी से परिवार का गुजारा होता है। परिवार कच्चे घर में रहता था, जिस पर टिन की छत थी व दीवारें पुरानी व कच्ची थीं।

    बताया जाता है कि बरसात के कारण सीलन से गुरुवार रात करीब 12 बजे घर गिर गया। उस वक्त सब सो रहे थे। दीवार के मलबे में राम आसरे की 50 साल की पत्नी रीता देवी, 22 साल की बड़ी बेटी सविता, 18 साल का पुत्र अजय, 15 साल की छोटी बेटी अनीता सब दब गए।

    चीख-पुकार मच गई। घर के बाहरी हिस्से में रहे राम आसरे बच गए और मदद के लिए आवाज दी तो गांव के लोग पहुंचे। एंबुलेंस आने में देर होने पर गांव के लोग सबको अपने वाहन से ट्रामा सेंटर लालगंज ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने सविता को मृत घोषित कर दिया। बेटे को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य का उपचार लालगंज में ही हो रहा है।

    जानकारी होने पर शुक्रवार सुबह पुलिस व राजस्व टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार भी पहुंचे। उनको ग्रामीणों ने बताया कि घर पुराना और जर्जर था, लगातार बारिश से मिट्टी बैठ जाने के कारण यह हादसा हुआ। एसडीएम शैलेंद्र वर्मा का कहना है कि राजस्व टीम रिपोर्ट बना रही है। परिवार की मदद की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner