Pratapgarh News : पति से मामूली विवाद पर विवाहिता ने आत्महत्या की, साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से झूली
पट्टी थाना क्षेत्र के लाखीपुर कप्सा गांव में आरती अपनी जेठानी के साथ जानवरों के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पति राम मूरत वर्मा से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरती घर के अंदर गई और फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस के साथ ही तहसीलदार भी पहुंचे।

संसू, जागरण, पट्टी (प्रतापगढ़)। पति से मामूली विवाद के बाद एक विवाहिता इस कदर नाराज हुई कि उसने अपना आपा खो दिया और आत्मघाती कदम उठा लिया। जी हां, उसने साड़ी का फंदा बनाया और पंखे के चुल्ले के सहारे झूल गई। इसकी जानकारी होने पर घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामला पट्टी थाना क्षेत्र के लाखीपुर कप्सा गांव का है।
गांव निवासी राम मूरत वर्मा की शादी दो वर्ष पूर्व बाबूगंज निवासी काजल से हुई थी। गुरुवार दोपहर काजल अपनी जेठानी के साथ जानवरों के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान काजल का उसके पति राम मूरत से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बताया जाता है कि मामूली विवाद से वह रूठकर चारा काटना बंद करके घर के अंदर चली गई और साड़ी का फंडा बनाकर पंखे के चूल्हे के सहारे झूल गई।
थोड़ी देर बाद जब परिवार के लोग घर के अंदर गए तो वहां का नजारा देख सहम गए। काजल को फंदे पर लटका देखा बदहवास हो उठे। आनन-फानन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे डाक्टरों ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।
प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही काजल की मौत हो गई। स्वजन शव लेकर घर चले आए। घटना की जानकारी विवाहिता के मायकेवालों को भी दी गई। काजल के पिता सहित मायके के अन्य लोग शुक्रवार सुबह पहुंचे। मायकेवालों ने अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है।
सूचना पर मौके पर तहसीलदार पवन सिंह, पट्टी कोतवाली से महिला एसआइ अर्चना सिंह, संतोष पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंथे और विवाहिता के शव का पंचनामा कर कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहसीलदार पवन सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने फंदे से लटकर जान दी है। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल पंकज राय ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।