Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'काटकर ड्रम में भर दूंगी, अगर...', प्रेमी नहीं बल्‍क‍ि इस वजह से पत्नी ने पत‍ि को दी धमकी

    Updated: Thu, 22 May 2025 09:11 PM (IST)

    एक पत्नी ने पति को रील बनाने से रोकने पर काटकर ड्रम में डालने की धमकी दी। प्रयागराज में काम करने वाले दिनेश कोरी ने पत्नी को यूट्यूब पर रील बनाने से मना किया था। इस पर पत्नी आगबबूला हो गई और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला शांत कराया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    पत्नी ने पति को दी काटकर ड्रम में डालने की धमकी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, गोतनी। पूरेधनऊ बाजार मानिकपुर निवासी 48 वर्षीय दिनेश कोरी प्रयागराज में राजगीर है। घर पर उसकी 38 वर्षीय पत्नी बिटान देवी बच्चों के साथ रहती है। पति का आरोप है कि उसने पत्नी को रील बनाकर शेयर करने से रोका तो उसने काटकर ड्रम में डालने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुक्तभोगी के अनुसार, वह 10-15 दिनों में घर आता रहता है। इधर कुछ महीनों से पत्नी को यूट्यूब पर रील बनाने की लत लग गई। वह अपने साथ साथ दोनों बेटों को भी रील बनाने में शामिल करने लगी। दो दिन पूर्व दिनेश जब घर आया तो किसी पड़ोसी ने उसकी पत्नी व बच्चों की रील उसे मोबाइल पर दिखाई। मजदूरी कर घर का खर्च व बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कराने वाले दिनेश को यह बहुत ही नागवार गुजरा।

    उसने बच्चों की पढ़ाई का हवाला देते हुए पत्नी से रील न बनाने की बात कही। यह सुन पत्नी आगबबूला हो गई और उसे काटकर ड्रम में डालने की धमकी दी। किसी ने डायल 100 को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर मामला तो उस समय शांत करा दिया। इसकी जानकारी पत्नी ने अपने मायकेवालों को दे दी।

    मायकेवालों ने यहां आकर दिनेश को कमरे में बंद करके पीटा। पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तो वह भागे। पुलिस से पति गुहार लगा रहा है कि पत्नी का रील बनाने का काम बंद कराया जाए। उसने अपनी व्यथा का वीडियो भी बनाकर प्रसारित किया है। एसएचओ दीप नारायन का कहना है कि जांच करके कार्रवाई की जाएगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner