मोटर जलने से पानी की आपूर्ति ठप, संकट में ग्रामीण
पिचूरा गांव में लगे पंप की मोटर जलने से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे करीब दर्जन भर गांव के लोग पड़ोस के गांव से पानी लाने के लिए मजबूर हैं। ...और पढ़ें

संसू, घुइसरनाथधाम : पिचूरा गांव में लगे पंप की मोटर जलने से पानी की आपूर्ति ठप है। इससे करीब दर्जन भर गांव के लोग पड़ोस के गांव से पानी लाने के लिए मजबूर हैं।
पानी की टंकी से दूधी का पुरवा, मिश्रण का पुरवा, वीरशाहपुर, दुल्लापुर, सगरा का पुरवा, पंडित का पुरवा, भोजपुर, लोकई का पुरवा आदि गांव में पानी की सप्लाई होती है। सप्लाई बंद होने से लोगों को पीने के पानी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को दो किमी तक जाना पड़ रहा है। वीरशाहपुर के दिनेश सिंह, रामगंज के चंदन मिश्र, विवेक पांडेय आदि का कहना है कि पंप में आए दिन खराब रहता है, जिससे हम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। टंकी पर तैनात आपरेटर फोन नहीं उठाते। न ही मिलने पर समस्या के निदान को लेकर कोई उचित जवाब देते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से समस्या के शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की है। जेई अमित कुमार ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।
----
पब्लिक के बोल..
पंप में अक्सर खराबी रहती है। सप्लाई ठप होने से काफी दिक्कत हो रही है। यहां तैनात कर्मी भी सहयोग नहीं करते हैं।
-सोनू तिवारी, भोजपुर
---
काफी दिनों से पंप जला है। पीने के लिए हैंडपंप पर लाइन लगाना पड़ता है। कभी-कभी तो मारपीट की नौबत तक आ जाती है।
-कौशलेश सिंह, निमियाहार
----
टंकी से पानी की सप्लाई न होने से बहुत परेशानी हो रही है। दूसरे गांव से पानी लाने जाना होता है। काफी समय बर्बाद हो रहा है।
-अतुल मिश्र रामगंज
---
पंप ठीक न होने से परेशानी बनी है। सप्ताह भर में पंप की मरम्मत न हुई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
-इंद्रजीत सिंह, निमियाहार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।