Pratapharh News: कुंडा में वैन चालक ने LKG की छात्रा के साथ की अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
कुंडा में एक प्राइवेट स्कूल के वैन चालक को मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर कार्रवाई हुई है और पुलिस विद्यालय की वैधता की जांच कर रही है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

जागरण संवाददाता, कुंडा (प्रतापगढ़)। हनुमत नगर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ने वाली मासूम बालिका के साथ विद्यालय के वैन चालक द्वारा अभद्रता व बैड टच करने के मामले में कार्रवाई हुई है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपित पर पाक्सो समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने विद्यालय की वैधता की जांच के लिए बीएसए को पत्र लिखा है।
उक्त विद्यालय में कुंडा कस्बा के एक व्यक्ति की साढ़े तीन वर्षीय बेटी एलकेजी की छात्रा है। एक मई को दोपहर छुट्टी होने के दौरान करीब 12.30 बजे जिस वैन से छात्रा घर जाने के लिए निकली थी, उसके चालक शिव करन साहू ने उसके साथ दुर्व्यहार किया। इससे उसे चोटें आईं। वह घर पहुंचने के बाद अपने माता-पिता से बताई।
मां-बाप ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद मां-बाप उसे लेकर कुंडा कोतवाली पहुंचे। शाम को ही पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस जब जांच करने के लिए विद्यालय गई तो प्रबंधक द्वारा सहयोग नहीं किया गया। न ही सीसीटीवी कैमरा दिखाया गया।
मामले में पुलिस ने बीएसए को पत्र लिखकर विद्यालय द्वारा जांच में सहयोग न करने पर विद्यालय प्रबंधक व विद्यालय प्रधानाचार्य समेत विद्यालय से संबंधित अन्य कर्मचारियों के क्रियाकलापों की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई की सिफारिश की है। कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज करते हुए बीएसए को पत्र लिखा गया है। वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।