UPPCL: अब नहीं आएगी बिजली! भीषण गर्मी से जल गया यूपी के इस इलाके का ट्रांसफार्मर
प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। नगर पालिका और गड़वारा में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई जिससे लोगों को परेशान ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़/गड़वारा। इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। एक ओर जहां गर्मी से लोग बेहाल हैं, वहीं गर्मी के चलते अब ट्रांसफार्मर जलने लगे हैं। शनिवार दोपहर नगर पालिका के प्रधान डाकघर के सामने लगा 250 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर अचानक जलने लगा।
सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने सप्लाई बंद की। आधे घंटे बाद पानी से बुझाया गया। इससे क्षेत्र की सप्लाई एक घंटे तक गुल रही। दूसरा ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई बहाल कराई गई। नगर पंचायत गड़वारा बाजार के मफिया मुहल्ले में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार दोपहर ओवरलोड के चलते अचानक धू-धू कर जलने लगा।
उसका तेल उबलकर नीचे गिरने लगा। इससे नीचे जमीन पर भी आग की लपटें उठने लगीं। ट्रांसफार्मर को जलता देख लोग सकते में आ गए। आनन-फानन लोगो ने विद्युत उपकेंद्र राजापुर पर फोन करके सप्लाई को बंद कराया तो लोगो ने राहत की सांस ली।
ट्रांसफार्मर जलने से कई घरों की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी में परेशान उपभोक्ता रहे। मुहल्ले के सुशील यादव, बबुल्ले शेख, निसार अहमद, अफसर अली, सुभाष वर्मा ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि जल्द ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।