Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 66 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 10:42 AM (IST)

    Pratapgarh News जनपद की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें सिपाही और दीवान शामिल हैं। एसपी ने एक ही झटके में 66 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें से कुछ के थाने व चौकी क्षेत्र बदले गए हैं तो कुछ को सर्किल से हटाकर दूर भेजा गया है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 66 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। जनपद की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें सिपाही और दीवान शामिल हैं। एसपी ने एक ही झटके में 66 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें से कुछ के थाने व चौकी क्षेत्र बदले गए हैं तो कुछ को सर्किल से हटाकर दूर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से कई पुलिसकर्मियों की शिकायती थी तो कुछ कई साल से एक ही स्थान पर जमे थे। उन्होंने काकस बना लिया था। लंबे समय बाद महिला सिपाहियों का भी तबादला इसमें किया गया है। इसमें दो दर्जन ऐसे हैं, जो स्थानांतरित होकर दूसरे जिले से यहां आए थे और ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे। उनको भी तैनात किया गया है।

    एसपी ने दिया तबादले का आदेश

    एसपी ने सोमवार आधी रात तबादला आदेश जारी किया तो लंबे समय से जमे कर्मियों में खलबली मच गई। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि बेहतर कार्य संचालन के लिए बदलाव किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को नए तैनाती स्थल पर कार्य करने का आदेश दिया गया है।