UP Police Transfer: यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 66 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर
Pratapgarh News जनपद की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें सिपाही और दीवान शामिल हैं। एसपी ने एक ही झटके में 66 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें से कुछ के थाने व चौकी क्षेत्र बदले गए हैं तो कुछ को सर्किल से हटाकर दूर भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। जनपद की पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें सिपाही और दीवान शामिल हैं। एसपी ने एक ही झटके में 66 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इनमें से कुछ के थाने व चौकी क्षेत्र बदले गए हैं तो कुछ को सर्किल से हटाकर दूर भेजा गया है।
इनमें से कई पुलिसकर्मियों की शिकायती थी तो कुछ कई साल से एक ही स्थान पर जमे थे। उन्होंने काकस बना लिया था। लंबे समय बाद महिला सिपाहियों का भी तबादला इसमें किया गया है। इसमें दो दर्जन ऐसे हैं, जो स्थानांतरित होकर दूसरे जिले से यहां आए थे और ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे। उनको भी तैनात किया गया है।
एसपी ने दिया तबादले का आदेश
एसपी ने सोमवार आधी रात तबादला आदेश जारी किया तो लंबे समय से जमे कर्मियों में खलबली मच गई। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि बेहतर कार्य संचालन के लिए बदलाव किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को नए तैनाती स्थल पर कार्य करने का आदेश दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।