Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Recruitment Exam 2024: जौनपुर में पकड़े गए सॉल्वर ने बढ़ाई प्रतापगढ़ पुलिस की च‍िंता, तफ्तीश में जुटी

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 01:25 PM (IST)

    जौनपुर में पकड़े गए प्रतापगढ़ के सॉल्वर साहिल ने प्रतापगढ़ पुलिस की चिंता बढ़ दी है। पुल‍िस उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाने में जुटी है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री द्वारा इस परीक्षा को पूरी तरह से साफ-सुथरी करने का निर्देश है उसे पुलिस लगातार सतर्क है। अभी 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होनी है। ऐसे में 2 दिन की चुनौती पुलिस के सामने मौजूद है।

    Hero Image
    सॉल्‍वर के बारे में जानकारी जुटा रही पुल‍िस।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा में अभी तक सब ठीक चल है। कोई नकलची नहीं मिला है, लेकिन जौनपुर में पकड़े गए प्रतापगढ़ के सॉल्वर साहिल ने प्रतापगढ़ पुलिस की चिंता जरूर बढ़ाई है। उसका रैकेट कहां से चल रहा है, कहां से उसने परीक्षा में बैठने का ठेका लिया था। कहीं उसके उसके कुछ साथी प्रतापगढ़ में तो सेंध लगाने की तैयारी में नहीं हैं। इसका पता लगाने में जिले की पुलिस भी जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होनी है। ऐसे में 2 दिन की चुनौती पुलिस के सामने मौजूद है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री द्वारा इस परीक्षा को पूरी तरह से साफ-सुथरी करने का निर्देश है, उसे पुलिस लगातार सतर्क है। परीक्षा के लिए जनपद में 11 केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है।

    शांति‍पूर्ण रही तन द‍िन की परीक्षा     

    अब तक संचालित तीन दिन की परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इस परीक्षा में देखा जाए तो पुलिस के दावों की भी परीक्षा हो रही है। परीक्षा को नकल विहीन ढंग से कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की है। केंद्रों पर सीसीटीवी से लेकर खुफिया तंत्र, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस से भी नजर रखी जा रही है।

    एसपी डॉ. अनिल कुमार का कहना है की परीक्षा को मानक और शासन की गाइडलाइन पर कराया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: UP Police Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा में 30 साल्वरों की निगरानी कर रही पुलिस, अभ्यर्थी फ्री में कर सकेंगे बस यात्रा