Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Topper List: प्रतापगढ़ में ये रहे 10वीं-12वीं के टॉपर्स, हाईस्कूल में 91.22% व इंटर में 82.31% रहा रिजल्ट

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:04 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जानकी देवी स्कूल के नीरज ने हाईस्कूल में प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में सार्थक ने जिले में टॉप किया। हाईस्कूल का परिणाम 71.22% और इंटर का 82.31% रहा। डीआईओएस ओमकार राणा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी। साधुरी शिरोमणि इंटर कॉलेज और जेआरडी गर्ल्स इंटर कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

    Hero Image
    हाईस्कूल में नीरज प्रदेश की सूची में, इंटर में सार्थक जिले के टॉपर

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को बोर्ड ने जारी कर दिया। इसमें बेल्हा के जानकी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचिहरा सांगीपुर के नीरज प्रदेश में 10वें व जनपद में पहले स्थान पर रहे। नीरज को 600 पूर्णांक में 578 अंक यानी 96.33 प्रतिशत अंक मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर की परीक्षा में सीपी इंटर कालेज सराय मुरार सिंह के सार्थक ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया। जनपद में हाईस्कूल का परिणाम 71.22 प्रतिशत तथा इंटर का 82.31 प्रतिशत परिणाम रहा।

    43,957 परीक्षार्थी उत्तीर्ण 

    जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत 52,276 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 48,188 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें से 43,957 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षाफल में प्रदेश में जनपद का स्थान 29वां तथा मंडल में तीसरा रहा।

    हाईस्कूल में जानकी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचिहरा सांगीपुर, प्रतापगढ़ के छात्र नीरज ने प्रदेश की टाप टेन सूची में 10वां स्थान व जिले में पहला स्थान हासिल किया। हाईस्कूल में जिले में दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय की प्रिया मणि रहीं।

    प्रिया को 600 में से 577 अंक यानी 96.17 अंक मिले हैं। हाईस्कूल में जिले में केएसआइसीपीवी संड़वा चंडिका के मनीष मिश्रा व रामा इंटर कालेज सराय दलपति सांगीपुर के प्रशांत पाल रहे। इन दोनों को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं।

    इसी प्रकार इंटर की परीक्षा में सीपी इंटर कालेज सराय मुरार सिंह के सार्थक सिंह ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया है। जिले में दूसरे स्थान पर रहे रामा इंटर कालेज सराय दलपति सांगीपुर के प्रणव तिवारी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए।

    तीसरे स्थान पर पीबी इंटर कालेज की अनुष्का गुप्ता रहीं। उसे 90.80 प्रतिशत अंक मिले। वहीं कई स्कूलों का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। परिणाम आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। डीआइओएस ओमकार राणा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

    बोर्ड परीक्षा एक नजर

    • 1,07,698, कुल परीक्षार्थी, 56,220, बालक, 51478 बालिका
    • 52,275, हाईस्कूल के परीक्षार्थी, 27,348 बालक, 24,927 बालिका
    • 55,423, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी, 28,872 बालक, 26,551 बालिका
    • 200, बनाए गए कुल परीक्षा केंद्र
    • 19, संवेदनशील परीक्षा केंद्र
    • 11, अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र
    • 05, जोनल मजिस्ट्रेट
    • 26, सेक्टर मजिस्ट्रेट
    • 200, स्टैटिक मजिस्ट्रेट
    • 48, अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट
    • 200, केंद्र व्यवस्थापक
    • 200, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक

    साधुरी शिरोमणि में हाईस्कूल में हार्दिक व इंटर में हर्ष ने मारी बाजी

    साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज, धनसारी का यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राएं सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में हार्दिक यादव 93 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे।

    इंटर में 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हर्ष शुक्ला ने कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य केएम त्रिपाठी, सुधींद्र शुक्ल, सुनील त्रिपाठी, सिद्धार्थ सिंह,सुनील यादव,पवन दुबे,मो. मामून, अमरेंद्र आदि मौजूद रहे।

    जेआर गर्ल्स इंटर कालेज में हाईस्कूल में साक्षी व इंटर में आफीना अव्वल

    जेआरडी गर्ल्स इंटर कालेज खरगीपुर मानधाता का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रबंधक राम अभिलाष मौर्य बच्चा ने कहा कि यह छात्राओं की लगन,परिश्रम और शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है। उन्होंने छात्राओं का मुंह मीठा कराया। हाईस्कूल में 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ साक्षी वर्मा व इंटर में 80 प्रतिशत पाकर आफीना अफसार अव्वल रहीं। इस दौरान प्रशांत पांडेय, धर्मेंद्र सिंह,राकेश यादव, राजकुमार सरोज,हिमांशु शुक्ल आदि रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner