Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, तीन नाबालिग मजदूर दबे

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 11:12 PM (IST)

    अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से तीन नाबालिग मजदूर दब गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र के सराय देवराय प्राथमिक विद्यालय के समीप शनिवार की देर शाम पूरे नगिया पर्वतपुर के एक ईट भट्टे से ईट लादकर जगदीशपुर की ओर जा रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से सड़क के किनारे पलट गया। इस हादसे में उस पर बैठे तीन नाबालिग मजदूर घायल हो गए।

    Hero Image
    अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, तीन नाबालिग मजदूर दबे

    संसू,डेरवा: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से तीन नाबालिग मजदूर दब गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र के सराय देवराय प्राथमिक विद्यालय के समीप शनिवार की देर शाम पूरे नगिया पर्वतपुर के एक ईट भट्टे से ईट लादकर जगदीशपुर की ओर जा रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से सड़क के किनारे पलट गया। इस हादसे में उस पर बैठे तीन नाबालिग मजदूर घायल हो गए। इसमें साहिल (14), सागर (15), ड्राइवर ऋषभ पांडेय (16) ईंट के नीचे दब गए। घटना के समय बगल खेतों में काम कर रही महिलाओं के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उनको बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर साहिल की हालत गंभीर बताई जा रही है। रोडवेज बस व बोलेरो में भिड़ंत, लगा जाम

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसू, कुंडा: क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग गांव निवासी राम बहादुर शनिवार को बोलेरो लेकर कुंडा गया था। वह किसी काम से गांधी नगर मोहल्ले की तरफ गया था। बोलेरो लेकर लौट रहा था कि इसी बीच कुंडा नगर के भगवन तिराहे के पास प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही रोडवेज बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। इससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात को लेकर थोड़ी देर के लिए बोलेरो चालक व बस चालक में बहस होने लगी इससे प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर वाहनों का जाम लगने लगा। सूचना मिलते ही एसआइ रमेश कुमार, प्रभांशु राय समेत जवान मौके पर पहुंचे और बोलेरो समेत बस को थाने ले गए। पीड़ित राम बहादुर ने बस चालक के खिलाफ कुंडा पुलिस को तहरीर दी है।