प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत, सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने कुचला, दो जख्मी
प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ जिले में दो बाइकें आपस में टकरा गईं। एक बाइक पर दो व दूसरे पर एक युवक सवार था। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर गए। उसी समय सुलतानपुर से प्रयागराज जा रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे एक युवक को कुचल दिया।

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर हादसा हो गया। शादी समारोह में शामिल परिवार के सदस्यों से घर की चाबी लेकर लौट रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। हाईवे पर सोमवार की देर रात उसकी बाइक दूसरे युवक की बाइक से भिड़ गई। सड़क पर गिरने के बाद युवक को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद जब दोपहर बाद शव घर लाया गया तो स्वजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे।
परिवार के लोग शादी समारोह में गए थे : जोगाुपर कांशीराम कालोनी के रहने वाले 20 वर्षीय शहजाद पुत्र नन्हें सिद्दीकी के स्वजन सोमवार की रात ऋषभ मैरिज हाल भैरोपुर में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्हें घर में आने में देर हो रही थी तो लगभग 11 बजे शहजाद उनके पास घर की चाबी लेने के लिए पहुंच गया। वहां पर उसे आफताब पुत्र मो. रऊफ निवासी जमालगेट खैराबाद सुलतानपुर मिल गया। वह शाहजहां का दामाद है। वह भी शादी में आया था।
शहजाद व उसका दामाद बाइक से जा रहे थे : शहजाद और उसका दामाद आफताब बाइक से घर लौट रहे थे। आफताब ने शहजाद से बाइक की चाबी मांगी तो उसने दे दी। आफताब बाइक चलाने लगा। भैरोपुर में सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी बाइक टकरा गई। तीनों युवक सड़क पर गिर गए। दूसरी मोटरसाइकिल पर अब्दुल कादिर पुत्र मो. हुसैन निवासी चिलबिला सवार था। इसी बीच सुलतानपुर से प्रयागराज जा रहा ट्रक सड़क पर गिरे शहजाद को कुचलते हुए निकल गया।
हादसे में जख्मी दो जिला अस्पताल में भर्ती : हादसे की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शहजाद की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घायल अब्दुल कादिर को जिला अस्पताल भेजा। आफताब के रिश्तेदार उसे लेकर सुलतानपुर चले गए।
पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज : कोतवाली इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह का कहना है कि दो बाइकों की भिड़त में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक घायल हुए। युवक को जिस ट्रक ने कुचला उसकी पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो भाइयों की पहले हो चुकी है मौत, परिवार बेसहारा : जोगापुर कांशीराम कालोनी निवासी शहजाद तीन भाई और दो बहनें थे। उसके दो बड़े भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। दोनों बहनों की शादी हो गई है। शहजाद की अभी शादी नहीं हुई है। चार वर्ष में तीन मौतों के बाद पिता नन्हें सिद्दीकी और मां नाजरीन के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।