सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
संसू, डेरवा : जेठवारा-मोहनगंज मार्ग पर उसराहा का पुरवा गांव के पास सोमवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। वह एक ही बाइक पर थे। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। रानीगंज के कौलापुर नंदपट्टी का 20 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र राम मूर्ति रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में शामिल होने सराय आना देव जेठवारा जा रहे थे। बाइक पर उसके साथ उसी गांव का 18 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र राम बहादुर भी था। रास्ते में मोहनगंज से आगे बढ़ने पर हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि अभिषेक व सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। इतने में पीछे से आ रहे उसके परिवार के कुछ और लोग मौके पर पहुंच गए। बढ़नी मोड़ बूथ पर रही पुलिस भी आ गई। मौके पर एक अपाचे सवार युवक कराहता मिला। उसे टक्कर मारने की आशंका में पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी मालवाहक ने टक्कर मारी थी। फिलहाल अभी यह तय नहीं हो पाया है कि हादसा हुआ कैसे। एसओ जेठवारा आदित्य सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर देखा जाएगा कि टक्कर हुई कैसे हुई। फिलहाल अपाचे सवार से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।