दस सालों में 6778 बेरोजगारों को दिया प्रशिक्षण
प्रतापगढ़ जिले में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की स्थापना बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से 2
प्रतापगढ़ : जिले में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की स्थापना बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से 29 सितंबर 2011 को हुई थी।
बुधवार को संस्थान की स्थापना के 10 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस वर्ष अर्थात एक अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 248 बैच के माध्यम से 6778 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है। यह जानकारी संस्थान के वित्तीय साक्षरता एवं ऋण सलाहकार शिशिर खरे ने देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर वित्तीय जागरुकता एवं ऋण परामर्श शिविरों का भी आयोजन किया जाता है। संस्थान की स्थापना से आज तक कुल 356 गोष्ठियां हुईं। इस वर्ष 18 गोष्ठियों व चौपाल के मध्यम से समाज के कमजोर वर्गों, कृषकों, अशिक्षित महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आदि को विभिन्न बैंकिग योजनाओं, स्वयं सहायता समूह, भारत सरकार की जीवन बीमा, फसल बीमा तथा अटल पेंशन योजना आदि से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान से प्रशिक्षित लगभग 3856 युवा एवं युवतियां स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनकर एवं 496 ने दिहाड़ी मजदूर के रूप में रोजगार प्रारंभ किया है। संस्थान के निदेशक द्वारा इन गोष्ठियों आदि में प्रशिक्षण योजनाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। एनआरएलएम, लीड बैंक प्रबंधक, कृषि विभाग, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, एमएसएमई विभाग आदि के साथ समन्वय स्थापित कर युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने तथा वित्तीय साक्षरता एवं ऋण समन्वयकर्ता के रूप में तत्पर एवं सेवारत है। संस्थान का स्थापना दिवस बुधवार को 12 बजे से मनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।