Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन चालक की सजगता से टला हादसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jul 2018 11:37 PM (IST)

    संसू, रानीगंज : गेटमैन की लापरवाही व गेट की खराबी के चलते बड़ा हादसा हो जाता। यह तो अच्छ

    ट्रेन चालक की सजगता से टला हादसा

    संसू, रानीगंज : गेटमैन की लापरवाही व गेट की खराबी के चलते बड़ा हादसा हो जाता। यह तो अच्छा हुआ कि खुले फाटक को देखकर चालक ने ट्रेन पहले ही रोक दी वरना बड़ी दुर्घटना हो जाती। सूचना पर स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी कंट्रेाल रूम को दी। करीब पंद्रह मिनट तक ट्रेन खड़ी रही फिर रवाना हुई। घटना सोमवार को करीब सवा ग्यारह बजे गेट नं 74 अमहटा चिरकुट्टी के पास की है। लखनऊ से बनारस जा रही गाड़ी संख्या 4204 डाउन लखनऊ वाराणसी एक्सप्रेस इंटरसिटी पृथ्वीगंज से 11:05 पर चली और दांदूपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन खड़ी होने के बाद आगे बढ़ी कि 74 नं गेट पर पहुंचने वाली थी कि गेट मैन रमेश कुमार ने स्टेशन मास्टर दांदूपुर अमलेश कुमार को सूचना दी कि गेट खराब हो गया है बंद नहीं हो रहा है। लोग जबरन आ जा रहे हैं। इसी बीच रानीगंज पुलिस की जीप भी आ पहुंची ट्रेन चालक ने तत्परता दिखाते हुए फाटक खुला देख ट्रेन को रोक लिया वरना बड़ी घटना हो जाती चालक ने सूचना स्टेशन मास्टर को दी तो वह कंट्रोल रूम को बताया। उसके बाद ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी होने के बाद गौरा स्टेशन की ओर रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक अमलेश कुमार का कहना है कि गेटमैन की लापरवाही व गेट खराबी के चलते गेट नहीं बंद हुआ इंटरसिटी ट्रेन पहुंच गयी चालक ने ट्रेन रोककर सूचना दी। करीब 11 मिनट ट्रेन खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें