सॉरी पापा.कायर नहीं हूं, उत्पीड़न के चलते छोड़ रहा हूं दुनिया
सारी पापा.वह कायर नहीं है उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर रहा है। सुसाइड नोट पर यही लिखकर आइटीआइ के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई इस मौत से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन मे सीओ तथा कोतवाल भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस इस घटना के बाबत सभी पक्षों की जानकारी जुटाने में लग गई है। कोतवाली लालगंज के बेलहा गांव के रहने वाले जोखू लाल शर्मा उर्फ शंकर का 20 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीरू आइटीआइ दूसरे वर्ष की पढाई कर रहा था। कुछ दिन पहले वह घर आया हुआ था।
संसू, लालगंज : सारी पापा.वह कायर नहीं है, उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर रहा है। सुसाइड नोट पर यही लिखकर आइटीआइ के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई इस मौत से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन मे सीओ तथा कोतवाल भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस इस घटना के बाबत सभी पक्षों की जानकारी जुटाने में लग गई है।
कोतवाली लालगंज के बेलहा गांव के रहने वाले जोखू लाल शर्मा उर्फ शंकर का 20 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीरू आइटीआइ दूसरे वर्ष की पढाई कर रहा था। कुछ दिन पहले वह घर आया हुआ था। शनिवार की सुबह धीरेंद्र दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में गया और छत के चुल्ले में फंदा लगा झूल गया। वहीं दोपहर में उसकी मां गुड्डी खेत से लौटीं तो धीरू को खाना देने छत पर गईं। काफी आवाज देने पर भी जब कोई हरकत नहीं हुई तो वह अनहोनी की आशंका मे कांप उठीं। कमरे मे लगे रोशनदान से झांका तो अंदर का नजारा देख उसकी मां की चीख निकल गई। परिवार के लोगों की चीखपुकार पर गांव के लोग भी बडी संख्या में जोखू शर्मा के घर जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत छात्र के पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला। सुसाइड नोट में छात्र ने आत्महत्या के लिए गांव के ही प्रदीप सिंह पुत्र हीरा सिंह तथा उसके साले भीषम सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सुसाइड नोट में छात्र ने पिता के नाम लिखे पत्र में स्पष्ट लिखा है कि वह कायर नहीं है, कितु आरोपितों के उत्पीड़न के चलते वह आत्महत्या कर रहा है, . सॉरी पापा। उत्पीड़न से हुई आईटीआई छात्र की मौत की जानकारी होते ही सीओ जगमोहन तथा कोतवाल संजय यादव व दारोगा सुनील राय भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ तथा कोतवाल ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। स्वजनों तथा ग्रामीणों से घटना के कारणों को लेकर घंटों पूछताछ की। उधर, बेटे की मौत से सदमे मे आये पिता तथा स्वजनो का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
-----
एक दिन पहले छोड़ दिया था खाना-पीना
बिलख-बिलख कर रो रहीं मां गुडडी सबको बता रही थीं कि उसके बेटे धीरू ने शुक्रवार की रात से खाना-पीना छोड़ दिया था। वह उदास था, उससे बहुत पूछा लेकिन वह कुछ भी नहीं बताया। ग्रामीणों के मुताबिक धीरू शुक्रवार की शाम से कुछ ज्यादा परेशान दिख रहा था। पुलिस ने देर शाम मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इधर, आईटीआई छात्र की मौत को लेकर उसके भाई धर्मेंद्र शर्मा ने तहरीर देकर आरोपित प्रदीप सिंह तथा भीषम सिंह व प्रदीप के साले पर भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बाबत कोतवाल संजय यादव का कहना है, केस दर्ज किया गया है, जांच कर आरोपितो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। ----------------
पत्र में लिखी बातें
संसू, लालगंज : पापा मैं कायर नहीं हूं, मैं ऐसा इसलिये कर रहा हूं ताकि ये लोग दोबारा किसी को ब्लैकमेल न कर सकें। मुझे कर देना पापा । मुझे नहीं पता कि मैं सही कर रहा हूं कि नहीं। लेकिन मैं जी नहीं पा रहा हूं, सॉरी मम्मी। मेरी मौत के जिम्मेदार हैं प्रदीप सिंह सुत हीरा सिंह तथा प्रदीप सिंह का साला भीषम सिंह। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मेरी तरह कोई और न मरे। एक बार फिर से बता रहा हूं कि मैं कायर नहीं हूं। दे आर ब्लैक मेलिग मी। -धीरेन्द्र शर्मा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।