सोशल आडिट से जानेंगे मनरेगा एवं पीएम आवास का सच
स्थिति का आंकलन करने के लिए प्रशासन द्वारा सोशल आडिट कराया जाएगा

सोशल आडिट से जानेंगे मनरेगा एवं पीएम आवास का सच
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : सरकार की ओर से संचालित मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का आंकलन करने के लिए प्रशासन द्वारा सोशल आडिट कराया जाएगा। जिला विकास अधिकारी इसके लिए संबंधित को नामित करेंगे। उनका सहयोग ब्लाक स्तर के अधिकारी करेंगे। जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं, उनके बीच योजनाओं को लेकर जागरूकता है या नहीं जैसे बिंदुओं पर सोशल आडिट कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सोशल आडिट के लिए सभी ब्लाकों के गांव शामिल हैं।
जनपद के 17 ब्लाकों की 1193 ग्राम पंचायतों में मनरेगा से भूमि समतलीकरण, तालाब की खोदाई, चकरोड का निर्माण, इंटरलाकिंग, खड़ंजा, बंधे का निर्माण सहित अन्य तरह के कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ मिला है। इन कार्यों की हकीकत खंगालने के लिए सोशल आडिट टीम गांव-गांव जाएगी। टीम मौके पर जाकर यह देखेगी कि आखिर काम मानक के अनुरूप हुआ है कि नहीं। इसकी समग्र रिपोर्ट तैयार होगी। जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सीडीओ व डीएम को भेजी जाएगी। मानक के अनुरूप काम न होने पर रिकवरी भी हो सकती है। फिलहाल यह जांच के बाद तय होगा। डीसी मनरेगा इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मनरेगा समेत का सोशल आडिट होना है। इससे ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का सच सामने आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।