लगेज बोगी में पकड़े गए दस बेटिकट यात्री
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर कर रहे 10 मुसाफिर पकड़ लिए ग
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : बिना टिकट लिए ट्रेन में सफर कर रहे 10 मुसाफिर पकड़ लिए गए। प्रतापगढ़ जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ ने यह कार्रवाई की।
इलाहाबाद-फैजाबाद पैसेंजर प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची तो आरपीएफ उपनिरीक्षक संजय कुमार राय ने सिपाहियों के साथ छापा मारा। बोगियों की चे¨कग करने लगे। इस दौरान ट्रेन के लगेज यान में वह पहुंचे तो वहा 10 लोग बैठे मिले। उनसे टिकट मांगा गया तो टिकट नहीं दिखा सके। इस पर उन सबको आरपीएफ थाने लाया गया। वहां उनका चालान किया गया। उनके पकड़े जाने की भनक पाकर छुड़ाने वाले भी आ गए। कुछ के परिजन तो कुछ के घर वाले पहुंचे। उनको निराश होना पड़ा। पुलिस ने सबका चालान करके फाइल कोर्ट भेज दी। उधर आरपीएफ ने कई अन्य गाड़ियों में भी चे¨कग की। संदिग्ध दिखे लोगों के बैग आदि भी चेक किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।