Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिरथीगंज में बना उपकेंद्र, बिजली से चलेगी ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2018 09:26 PM (IST)

    जासं, प्रतापगढ़ : अगले महीने से प्रतापगढ़-वाराणसी रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बिजली से किया

    Hero Image
    पिरथीगंज में बना उपकेंद्र, बिजली से चलेगी ट्रेन

    जासं, प्रतापगढ़ : अगले महीने से प्रतापगढ़-वाराणसी रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन बिजली से किया जाएगा। इसकी तैयारी में विभाग जुटा है। इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने से जहां कम समय में सफर पूरा होगा, वहीं सफर प्रदूषण रहित भी होगा।

    अभी तक जिले में ट्रेन संचालन बिजली से नहीं होता। डीजल इंजन ही बोगियों को खींचते हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने रेल विद्युतीकरण पर जोर दिया तो प्रतापगढ़ के दिन भी बहुरे। यहां के रेलवे जंक्शन से वाराणसी तक लाइन का विद्युतीकरण कराया गया। इसके लिए मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर पिरथीगंज रेलवे स्टेशन के बगल अलग से विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की गई है। शुक्रवार को इस उपकेंद्र में अधिकारियों का जमावड़ा रहा। आरबीएनएल के अधिकारियों ने उपकेंद्र का जायजा लिया। इसके बाद सहायक प्रबंधक आरबीएनएल लखनऊ जगन्नाथ मिश्र, केके वर्मा, आशीष श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर उपकेंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर योगेश अस्थाना, गुरुमीत ¨सह, हीरालाल मिश्र व विमल यादव समेत अधिकारी मौजूद रहे। सहायक प्रबंधक ने बताया कि अभी इस उपकेंद्र से विद्युत लाइन की चार्जिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। अगले महीने से ट्रेन संचालन किया जाएगा। उम्मीद है कि सबसे पहले पीपी पैसेंजर को प्रयोग के तौर पर चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें