बोली सपा, सड़क हादसे में साजिश, होगी जांच
सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने क्षेत्र के बरबसपुर विक्रमपुर गांव के जितेंद्र यादव की सड़क हादसे में मौत को साजिश करार दिया है। ...और पढ़ें

संसू, बाघराय : सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने क्षेत्र के बरबसपुर विक्रमपुर गांव के जितेंद्र यादव की सड़क हादसे में मौत को साजिश करार दिया है। रविवार को स्वजनों से मुलाकात करने आए सपा नेता ने मृतक के पिता राम बहादुर एवं माता उर्मिला देवी से घटनाक्रम की जानकारी ली। उधर, राष्ट्रीय महासचिव ने मृतक के चचेरे भाई ज्ञान चंद यादव फौजी से फोन पर सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कराई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गहरी शोक संवेदना जताते हुए मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कही।
राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने सड़क हादसे को साजिशन घटना करार देते हुए अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपने की बात कही। कहा कि सपा हादसे की जांच प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर कराएगी। इस दौरान दूधनाथ पटेल सपा जिलाध्यक्ष कौशांबी, पूर्व चेयर मैन कुंडा गुलशन यादव, दयाशंकर यादव, चंद्रजीत, राम अवध काका, केशव यादव, महेंद्र यादव, राजू यादव, मुलायम सिंह, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष साजिद अली, पूर्व विधायक अंसार अहमद, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, धर्मेंद्र यादव, राम सुंदर शास्त्री, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अनीश खान, प्रदीप सरोज, राकेश सरोज, अब्दुल कादिर, जिलानी, प्रवीण, विपिन, मंगल सिंह, देवेंद्र, जिलाध्यक्ष राजू यादव मौजूद रहे। चुनाव की तैयारी कर रहा था जितेंद्र
जितेंद्र यादव की सड़क हादसे में मौत हो जाने पर स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग भी यह कह रहे हैं कि जितेंद्र बहुत ही सरल स्वभाव का व्यक्ति था। बहुत जल्दी चला गया। पांच बहनों में जितेंद्र (25) अकेला भाई था। जितेंद्र पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ना चाहता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।