Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होली के दिन हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 10:55 PM (IST)

    होली के दिन जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। कुंडा कोतवाली के मवई बाईपास के बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन युवकों की जान चली गईं। जबकि नवाबग महेशगंज नगर कोतवाली व रानीगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

    Hero Image
    होली के दिन हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत

    संसू, कुंडा/रानीगंज: होली के दिन जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई। कुंडा कोतवाली के मवई बाईपास के बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन युवकों की जान चली गईं। जबकि नवाबग, महेशगंज, नगर कोतवाली व रानीगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में चार लोगों ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक फड़ निवासी सुधीर गुप्ता (18) पुत्र जय प्रकाश गुप्ता अपने दोस्त शैलेश कुमार (18) पुत्र स्वर्गीय राजकुमार निवासी बस स्टॉप मेन रोड ऊंचाहार के साथ होली मिलने के लिए सोमवार की शाम करीब पांच बजे बाइक से कुंडा आया था। यहां से शाम करीब 7.15 बजे दोनों दोस्त ऊंचाहार के लिए निकले। वह शाम करीब 7.30 बजे कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास के पास पहुंचे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार अमित सोनकर (26) पुत्र कौशलाल निवासी गोगहर थाम महेशगंज से भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को कुंडा सीएचसी ले गई । वहां चिकित्सक ने अमित सोनकर को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान सुधीर ने भी दम तोड़ दिया। उधर, हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने शैलेश को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

    दोनों युवकों के घर न पहुंचने पर स्वजन परेशान थे। सुधीर के पिता जय प्रकाश ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे उन्होंने बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो किसी दूसरे ने फोन रिसीव करके बताया कि यह जिसका है, उसका एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद जय प्रकाश ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    परियांवा संवाद सूत्र के अनुसार रायबरेली जिले के सलवन कोतवाली क्षेत्र के सूहापार गांव निवासी मुन्ना पुत्र राजा सोमवार को अपनी भाई की सऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के चक मिलिक गांव में कामता यादव के घर जा रहा था। वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के अदलाबाद गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे बुलेट सवार युवक से भिड़ंत हो गई, जिससे मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुलेट सवार युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    बाबागंज संवाद सूत्र के अनुसार महेशगंज थाना क्षेत्र के झींगुर तिराहे पर सोमवार को दोपहर करीब बारह बजे लखपेड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो सवार ने शिवभूषण मिश्र (60) निवासी सिटकहिया गोगहर थाना महेशगंज की साइकिल में टक्कर मार दी। घटना के बाद भागते समय बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवार अजय कुमार सरोज पुत्र संतलाल निवासी भट्ट का पुरवा चौरंग थाना संग्रामगढ़ को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही अजय की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर पैदल खेत की ओर भागने लगा। ग्रामीणों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चालक सहित बोलेरो के थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों दूसरे नंबर पर था। मजदूरी कर करके जीवकोपार्जन करता था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो स्वजन रोने बिलखने लगे।

    उधर रानीगंज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव निवासी रईस अहमद (46) ने रानीगंज बाजार में जूता चप्पल की दुकान खोल रखा है। वह अपनी पत्नी कलीमुननिशा (44) के साथ बाइक से सोमवार को सुबह करीब दस बजे अपने घर से ससुराल सरखेलपुर के लिए निकला। वहां 11 बजे पहुंचा। कुछ देर बाद रईस अहमद पत्नी कलीमुन निशा के साथ बाइक से घर आ रहा था वह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उड़ैयाडीह बाजार पहुंचा तो वह अपने पिता डा. अब्दुल खालिक से मिलने जा रहा था। तभी पट्टी की तरह से एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहा था, उसने रईस अहमद की बाइक मे टक्कर मार दी, जिससे रईस अहमद व उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रईस अहमद के पिता व स्वजन घायल दंपती को सीएचसी बेलखरनाथ ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कलीमुननिशा की मौत हो गई। पोस्टमार्मट के बाद स्वजन शव को घर ले आए। मौत की सूचना पर मुंबई से रईस का बेटा सूफियान मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे घर पहुंचा और अपनी मां के शव से लिपटकर रोने लगा। जनाजे की नमाज पढ़ने के बाद शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया। कलीमुननिशा के दो बेटी व एक बेटा है। बेटी तसमीन बानो व सबनम की शादी हो चुकी है, बेटा सुफियान की शादी अभी नही हुई है। वहीं गंभीर रुप से घायल रईस अहमद को इलाज के बाद घर लाया गया है।

    एक अन्य घटना में नगर कोतवाली क्षेत्र के पांडेय का पुरवा (भुपियामऊ) गांव निवासी देवेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय (37) पुत्र अशोक पांडेय सोमवार को दोपहर करीब 2:00 बजे किसी काम से कटरा मेदनीगंज बाजार गया था। वहां से लौटते समय लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भुपियामऊ स्थित ढाबा के पास बाइक का अगला टायर फटने से वह बाई तरफ खड़े कंटेनर में पीछे से जा भिड़ा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसके स्वजनों को घटना की जानकारी दी। नौ साल के बेटे रुद्रदेव के साथ घटनास्थल पर पहुंची सोनू शव से लिपटकर रोने लगी। घटना की जानकारी होने पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    ---

    होली पर छाया मातम

    ऊंचाहार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक फड़ निवासी जय प्रकाश ने बताया कि उनके पांच बेटों में सुधीर चौथे नंबर पर था। सुधीर लाई चना भूनकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। जबकि शैलेश के एक भाई और है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। इस घटना से दोनों दोस्तों के घर मातम छाया है। उधर गोगहर गांव निवासी अमित सोनकर के तीन और भाई व दो बहन हैं। अमित परिवार का भरण पोषण करने के लिए ट्रक चलाता था। होली पर वह अपने साथियों से मिलने के लिए घर आया था। उसे क्या पता था कि यह होली उसकी आखिरी होली होगी। अमित की मौत से उसकी पत्नी सीमा, मां कुसुम देवी और पिता केशलाल सहित स्वजन रो रोकर बेहाल हैं। -----

    --