रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
राजा प्रताप बहादुर अस्पताल के ब्लड बैंक में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया।

रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
जासं, प्रतापगढ़ : रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल के तत्वावधान में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल के ब्लड बैंक में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इसमें क्लब के सचिव रोटेरियन शरद केसरवानी, प्रत्यूष केसरवानी और सहयोगी परीक्षित चतुर्वेदी ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. घनश्याम अग्रवाल ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इससे किसी जरूरतमंद का जीवन बच सकता है। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। संचालन क्लब के समन्वयक अश्विनी केसरवानी ने किया। ब्लड बैंक के इंचार्ज आरडी पांडेय, कुसुम लता गुप्ता, पवन नंदन शर्मा, बीडी मिश्रा समेत कई मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।