प्रमुख के चुनाव में फंसी राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा
इस जिले में चुनाव उत्सव की तरह होता है। उद्योग धंधे न होने से राजनीति को ही लोग ओढ़ते-बिछाते हैं। चुनाव छोटा हो या बड़ा उसमें दिग्गज जरूर शामिल होते हैं। वह अपनों के लिए अपनी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा फंसा देते हैं। जिला पंचायत चुनाव में यहां बहुत कुछ हुआ जो दूर तक गया। अब शनिवार को होने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। कुंडा के तीन ब्लाकों में वहां के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को विपक्षियों ने घेरने कीे पूरी कोशिश की है।

जासं, प्रतापगढ़ : इस जिले में चुनाव उत्सव की तरह होता है। उद्योग धंधे न होने से राजनीति को ही लोग ओढ़ते-बिछाते हैं। चुनाव छोटा हो या बड़ा उसमें दिग्गज जरूर शामिल होते हैं। वह अपनों के लिए, अपनी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा फंसा देते हैं। जिला पंचायत चुनाव में यहां बहुत कुछ हुआ, जो दूर तक गया। अब शनिवार को होने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। कुंडा के तीन ब्लाकों में वहां के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को विपक्षियों ने घेरने कीे पूरी कोशिश की है। लालगंज क्षेत्र की दो सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज प्रमोद तिवारी की नाक का सवाल है। सदर में विधायक राजकुमार पाल का सम्मान भी दांव पर है। पट्टी में तीन सीटों पर तो मंत्री मोती सिंह निर्विरोध चुनाव करा ले गए, लेकिन आसपुर देवसरा सीट पर उनको पुराने प्रतिद्वंद्वी यादव परिवार से अब भी चुनौती मिल रही है। रानीगंज में विधायक धीरज ओझा ने अपने भतीजे को शिवगढ़ से मैदान में उतारा है। गौरा में भी भाजपा को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी विधायक होने के नाते धीरज पर ही है। इस तरह 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में कुछ खास सीटों पर दिग्गजों का कितना जादू चलेगा, इस पर सबकी नजर बनी है।
--
लालगंज, सांगीपुर सीट पर होगा घमासान
संसू, लालगंज : तहसील लालगंज क्षेत्र अंतर्गत लालगंज, सांगीपुर में ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव होना है। लालगंज में कांग्रेस समर्थित अमित सिंह व भाजपा समर्थित नीतू आमने-सामने हैं। सांगीपुर ब्लाक में कांग्रेस, भाजपा व एक निर्दल प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। फिलहाल अभी तीनों प्रत्याशी अपनी अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा ठोंक रहे हैं। यहां परिणाम चौकाने वाला भी हो सकता है। इधर शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर लालगंज व सांगीपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मतदान व मतगणना को लेकर बैरीकेडिंग, टेबल आदि व्यवस्थाओं की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। हा है। एसडीएम राहुल यादव व सीओ जगमोहन ने तैयारियों का जायजा लिया। इधर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रिझाने की हर संभव कवायद तूफानी गति पर है। कांग्रेस ने लालगंज प्रत्याशी पर पहली बार दांव लगाया। यहां कांग्रेस-भाजपा आमने सामने है। सांगीपुर ब्लाक प्रमुख पद पर भी कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी व भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है।
--
तीन ब्लाकों में रघुराज प्रताप को घेरने की कोशिश
संसू, कुंडा: कुंडा तहसील के कुंडा, बाबागंज व कालाकांकर ब्लाक में प्रमुख पद के लिए मतदान होगा। इसके लिए तीनों ब्लाकों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी तक यहां के चारों ब्लाकों की प्रमुख की सीटों पर राजा भइया का कब्जा था, लेकिन इस बार सपा-भाजपा ने भी अपने-अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। ऐसे में लोगों की अटकलें तेज हो गई हैं। सबसे ज्यादा लड़ाई बाबागंज व कालाकांकर सीट पर होगी, क्योंकि कालाकांकर में जनसत्ता दल प्रत्याशी समर्पित प्रत्याशी के सामने भाजपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। बाबागंज में भी सपा, भाजपा व जनसत्ता दल तीनों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। कुंडा ब्लाक प्रमुख पद के लिए जनसत्ता दल समर्थित प्रत्याशी के समक्ष सपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। ऐसे में तीनों ब्लाकों में होने वाले प्रमुख पद के चुनाव दिलचस्प होगा। संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।