Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सातवें दिन जिदगी की जंग हार गई लाली

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 10:37 PM (IST)

    गोली से घायल बालिका लाली की इलाज के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल में बुधवार की दोपहर मौत हो गई।

    सातवें दिन जिदगी की जंग हार गई लाली

    संवाद सूत्र रानीगंज : गोली से घायल बालिका लाली की इलाज के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल में बुधवार की दोपहर मौत हो गई। उधर मौत की जानकारी मिलते ही गांव में तैनात पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है।

    रानीगंज थाना क्षेत्र के मुनी का पूरा निवासी प्रेमचंद्र पांडेय की आठ वर्षीय बेटी लाली पांडेय ऊर्फ अनाया पांडेय 20 मई को दोपहर में घर के पास हैंडपंप पर स्नान कर रही थी। गांव के ही साहिल, वसीम, एकलाख नल पर पानी पीने पहुंचे थे। पानी को लेकर हुए विवाद में लाली को गोली मार दी थी। उसे गंभीर अवस्था में प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों की टीम ने दो बार आपरेशन किया लेकिन गोली रीढ़ की हड्डी से नहीं निकल पाई और उसकी बुधवार को मौत हो गई। उधर, लाली की मौत की सूचना पर रानीगंज एसओ संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे। लाली पांडेय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में उसकी बड़ी बहन प्रीति पांडेय ने गांव के साहिल, वसीम, इकलाख सहित तीन नामजद चार अज्ञात के विरुद्ध 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। रानीगंज पुलिस ने 21 मई को नामजद तीन आरोपी में साहिल व वसीम को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था। जबकि फरार चल रहे आरोपी एकलाख को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें