Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raksha Bandhan 2025 : वाटर प्रूफ लिफाफे से भाइयों की कलाई तक सुरक्षित पहुंचेगी राखी, डाक विभाग की तैयारी

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:16 PM (IST)

    Raksha Bandhan 2025 रक्षाबंधन पर्व को लेकर डाक विभाग की भी तैयारी है। बहनों द्वारा भाइयों को भेजी जाने वाली राखियां सुरक्षित पहुंचें इसके लिए वाटरप्रुफ लिफाफा में रखकर भेजने की व्यवस्था की गई है। प्रतागपढ़ के प्रधान डाकघर में 10 हजार वाटरप्रुफ लिफाफा आ चुका है। उप डाकघरों में भी इसकी उपलब्धता होगी।

    Hero Image
    रक्षाबंधन पर डाक विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे में सुरक्षित राखी भेजेगा।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। Raksha Bandhan 2025 बहनों की राखी भाई के हाथों तक सुरक्षित पहुंचे। बारिश की वजह से सीलन से राखी खराब न हो जाए। इसे ध्यान में रखकर विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफे की की व्यवस्थ की है। प्रधान डाकघर में लिफाफे का स्टाक आ गया है। जल्द ही उप डाकघरों में भी भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों व भाइयों का उत्साह रहता है। रक्षा सूत्र कलाई पर सजाने के लिए बहनें भाई के घर पहुंचती है और भाई बहन के घर। परदेश में रहने वाली बहनें भाई अपने भाई राखी डाक के जरिए भेजती हैं। समय से ही वह राखी की खरीदकर उसे सुरक्षित कर भाई के पते पर पोस्ट करती हैं। रक्षाबंधन का पर्व इस बार नौ अगस्त काे है। इसके दृष्टिगत डाक विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।

    डाक विभाग ने राखी के लिए स्पेशल वाटर प्रूफ लिफाफे की व्यवस्था की है। इसकी 10 रुपये है। लिफाफे में राखी सुरक्षित रहेगी। बारिश के मौसम में रखरखाव में भी दिक्कत नहीं होगी। प्रधान डाकघर में 10 हजार लिफाफा आया है। अब इसे सभी 44 उप डाकघरों में पहुंचाया जाएगा, ताकि गांव से जुड़ी बहनें भी इसका उपयोग कर सकें। प्रवर डाक अधीक्षक हिमांशु तिवारी ने बताया कि सभी प्रधान डाकघर के साथ ही उप डाकघरों में लिफाफे की उपलब्धता रहेगी। लिफाफे को पहुंचाया को जल्द ही पहुंचाया जाएगा।

    बढ़ेंगे काउंटर, नहीं होगी धक्का-मुक्की

    प्रधान डाकघर के साथ ही जिले के सभी 44 उप डाकघरों में रक्षाबंधन के पर्व के दृष्टिगत स्पीड पोस्ट के लिए काउंटर बनाएं जाएंगे। वाटर प्रूफ लिफाफा भी काउंटर मिलेगा। अफसरों के मुताबिक प्रधान डाकघर पर दो काउंटर व उप डाकघरों में एक- एक काउंटर अतिरिक्त रहेगा। ऐसे में भीड़ बढ़ने पर धक्का- मुक्की की स्थिति नहीं रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner