Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raja Bhaiya Kunda: सोशल मीडिया पर दिखी राजा भैया के घर की लड़ाई, देवर-भाभी के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 02:08 PM (IST)

    Raja Bhaiya and Bhanvi Singh Dispute नई दिल्ली में कुछ महीने पहले धोखाधड़ी के दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच इंटरनेट मीडिया पर कहासुनी हो रही है। मुकदमे की फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर भानवी कुमारी ने एक्स पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई थी।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर दिखी राजा भैया के घर की लड़ाई, देवर-भाभी के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं

    Raja Bhaiya Bhanvi Singh Dispute। जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : नई दिल्ली में कुछ महीने पहले धोखाधड़ी के दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) की पत्नी भानवी कुमारी सिंह (Bhanvi Kumari Singh) और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच इंटरनेट मीडिया पर कहासुनी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमे की फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर भानवी कुमारी ने एक्स पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) से न्याय की गुहार करते हुए कहा है कि अब फोरेंसिक रिपोर्ट में फर्जी साइन की बात साबित होने के बाद यूपी पुलिस को यह नहीं दिख रहा है। ऐसे में न्याय कैसे मिलेगा।

    भानवी सिंह को अक्षय प्रताप ने दिया जवाब

    इस पोस्ट के जवाब में अक्षय प्रताप ने भी उसी तरह लिखा है कि आप ट्विटर पर यूपी पुलिस से इंसाफ मांग रही हैं। यह भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में मेरे और इंद्रदेव पटेल, रामदेव सहित रघुराज प्रताप सिंह (Raja Bhaiya) के छह समर्पित सहयोगियों पर पहले से ही एफआइआर दर्ज कर रखी है।

    हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए। सांच को आंच कहा। अक्षय ने यह पोस्ट रविवार सुबह 9:08 बजे की है, जबकि भानवी कुमारी सिंह की पोस्ट दो दिन पुरानी बताई जा रही है। दोनों के एक्स वार पर समर्थकों ने कई तरह के कमेंट भी दिए हैं।