सौहार्द बिगाड़ने को वायरल किया भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
लालगंज इंटरनेट मीडिया पर फर्जी पोस्ट भेजकर दो समुदाय के बीच सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास आ

लालगंज : इंटरनेट मीडिया पर फर्जी पोस्ट भेजकर दो समुदाय के बीच सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास आरोपित को भारी पड़ा। हालांकि कि की गई पोस्ट की छानबीन को लेकर पुलिस रात भर हलकान रही। लेकिन मामला फर्जी पाए जाने पर लालगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ लोक शांति भंग करने, दो समुदाय के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। लालगंज कस्बा क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में घुसकर दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा जबरन पूजा बंद करा देने और धार्मिक झंडा को उखाड़ कर फेंक देने का सोमवार की शाम इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल मैसेज में बाइक व कार क्षतिग्रस्त करने, मारपीट करने जैसे धार्मिक भावना को भड़काने की बात भी लिखी गई थी। इससे लालगंज कस्बे मे तनाव व्याप्त हो गया।
मामले की जानकारी होते ही लालगंज पुलिस छानबीन में जुट गई। काफी छानबीन पर करने भी वायरल करने वाले युवक का पता नहीं चला। इस पर पुलिस ने फर्जी मैसेज, वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपित व्यक्ति के मोबाइल नंबर को ढूढ़ करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ॉ
दारोगा राजेश कुमार का कहना है कि भड़काऊ पोस्ट के मामले में आरोपित संतोष कुमार पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार करके उसे जेल भेजा जाएगा।
----
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज
संसू, पट्टी : आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तेलियानी निवासी अमरनाथ रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। इसकी ससुराल कंधई थाना क्षेत्र के तेरहमील में है। सोमवार की शाम 6:30 उसका बेटा सोनू (23) अपने बीमार नाना की दवा लेकर तेरहमील जा रहा था। वह पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पचौरी मोड़ के पास पहुंचा था, तभी वहां घात लगाए बैठे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा सटाकर उसकी बाइक व मोबाइल लूटकर अमरगढ़ की ओर भाग निकले।
इस मामले में सोनू की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को पट्टी कोतवाली में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल गणेश सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनका सुराग लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।