Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : ननिहाल आए युवक का नदी में मिला शव, मंगलवार दोपहर घर से बिना बताए हो गया था गायब

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में एक युवक का शव ननिहाल में बकुलाही नदी में मिला। मृतक शंकर लाल प्रयागराज का रहने वाला था। एक अन्य घटना में बकुलाही नदी में डूबे किशोर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा एक शिक्षक ने सई नदी में छलांग लगा दी जिनकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में कादीपुर के पास सई में शिक्षक के डूबने पर पहुंचा बचाव दल व जुटी भीड़। जागरण

    संसू, जागरण, कटरा गुलाब सिंह (प्रतापगढ़)। ननिहाल में आए युवक का संदिग्ध दशा में प्रतापगढ़ की बकुलाही नदी में शव मिला। घटना से स्वजन गमगीन हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जिले के मऊआइमा बैजनाथ का पुरवा कल्याणपुर निवासी 45 वर्षीय शंकर लाल चार दिन पहले अपने ननिहाल मानधाता के ढेमा में आया था। वह मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद से बिना बताए घर से गायब हो गया। ननिहाल वालों को लगा कि वह आसपास कहीं गया होगा। देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो वह लोग परेशान हो उठे और उसकी तलाश करने लगे। खोजते-खोजते वह रिश्तेदार के घर पूरे सुखदेव पहुंचे। यहां भी नहीं मिला।

    गुरुवार सुबह किशोर की तलाश में लगी टीम को युवक का शव गांव के समीप बकुलाही नदी में उतराया मिला। सूचना पर मानधाता पुलिस पहुंचकर घटना की जांच की। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के पिता और भाई की मौत पहले हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    नदी में डूबे किशोर का नहीं लगा सुराग

    बकुलाही नदी में डूबे किशोर का सुराग नहीं लगा। इससे स्वजन परेशान हैं। कंदेलन का पुरवा कुटिलिया के राम कृष्ण का 16 वर्षीय बेटा रोहित बुधवार शाम को घर से कुछ दूर पर मछली मारने गया था। इसके बाद वह रील बनाने लगा। नदी में नहाने के दौरान वह डूब गया। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोर भी पहुंचे, लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। 24 घंटे से अधिक का समय बीतने के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं लगा। राम कृष्ण लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करते हैं।

    सई नदी में कूदा शिक्षक, हो रही तलाश

    प्रतापगढ़ के अचलपुर जेल रोड पर कादीपुर पुल से सई नदी में 30 साल का शिक्षक गगन मौर्य पुत्र रामचंद्र ने गुरुवार सुबह कूद गया। साथ रहा फुफेरा भाई यह देख अवाक रह गया। खलबली मच गई। एसडीआरएफ की टीम दोपहर में आई व नदी में उतरकर उनकी तलाश करने लगी। देर शाम तक पता नहीं चला। नदी में इन दिनों पानी का बहाव अधिक है। अंधेरा होने पर रेस्क्यू रोकना पड़ा। अब शुक्रवार सुबह चालू किया जाएगा।

    दिलीपपुर निवासी गगन बिहार में शिक्षक हैं। उनके आत्मघाती कदम पर नजर पड़ने पर फुफेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घरवालों का पता चला। घटना से उनके परिवार के लोग परेशान व चिंतित हैं। घटना स्थल पर भारी भीड़ जुट गई थी। परिवार के लोगों का कहना है कि गगन कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे हैं। इसी तनाव में वह बिना बताए घर से निकल गए व ऐसा कदम उठा लिया।