Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली, दहिलामऊ-बाबागंज को जोड़ने वाली वैकल्पिक मेनलाइन बनेगी तो ब्रेकडाउन नहीं होगा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में बिजली की समस्या से निपटने के लिए दहिलामऊ और बाबागंज को जोड़ने वाली एक वैकल्पिक मेनलाइन बनेगी। 33 हजार केवी की यह अंडर ग्राउंड लाइन होगी। इससे ब्रेकडाउन की स्थिति में बिजली आपूर्ति बहाल रखने में मदद मिलेगी। हालांकि रूपापुर मेनलाइन का कार्य राजमार्ग निर्माण के कारण रुका है।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में भूमिगत बिजली लाइन से ब्रेकडाउन की समस्या का समाधान हो सकेगा।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। जिले के बिजली उपभोक्ताओं को ब्रेकडाउन की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। दहिलामऊ और बाबागंज को जोड़ने वाली एक वैकल्पिक मेनलाइन बनेगी। ब्रेकडाउन की दिक्कत होने पर इसका उपयोग किया जाएगा। 33 हजार केवी की यह मेनलाइन अंडर ग्राउंड बनेगी। इसके लिए साढ़े चार लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। बारिश के बाद इसका कार्य शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में चार विद्युत उपकेंद्र हैं। बाबागंज व दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र से आधे शहर को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इन दोनों उपकेंद्रों पर ब्रेकडाउन व पैनल फुंकने की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। उन्हें निर्बाध बिजली नहीं मिल पाती है। उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ता है।

    बाबागंज में ब्रेकडाउन होने पर करीब तीन से चार घंटे बिजली गुल हो जाती है। यही हाल दहिलामऊ में भी होता है। गर्मी और बारिश के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए अब दोनों उपकेंद्रों को जोड़ने के लिए वैकल्पिक लाइन तीन किमी की बनेगी। इसका बजट साढ़े चार लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही कार्य शुरू होगा।

    इसके उपयोग के बारे में अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी ने बताया कि अगर बाबागंज विद्युत उपकेंद्र की मेनलाइन ब्रेकडाउन होगी तो हम दहिलामऊ विद्युत उपकेंद्र की मेनलाइन में इस लाइन को कनेक्ट करके इमरजेंसी सप्लाई शुरू कर सकेंगे। इसी तरह अगर दहिलामऊ में ब्रेकडाउन होगी तो बाबागंज से जोड़कर आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। मेंटेनेंस के बाद बिजली की सप्लाई यथावत रहेगी। इससे काफी सहूलियत मिलेगी।

    बाबागंज की मेनलाइन का लोड कम करने के लिए रूपापुर विद्युत उपकेंद्र के लिए अगल से मेनलाइन बनाने की तैयारी थी। बजट भी स्वीकृत है। लेकिन अयोध्या- राजमार्ग के फोर लेन के कार्य की वजह से यह रूक गया है। अभी इसमेें समय लगेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner