Pratapgarh News : पानी लेने के बहाने वन स्टाप सेंटर से दो किशोरियां भागीं, पकड़ी गईं, दो सिपाही निलंबित
प्रतापगढ़ के वन स्टाप सेंटर से दो किशोरियां रात में कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गईं। पानी लेने के बहाने निकलीं और वापस नहीं लौटीं। केस दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। दोनों को पूर्व में प्रेमी संग भागने के बाद पकड़ा गया था। सुरक्षा में चूक के कारण दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। सदर बाजार के पास भुलियापुर में स्थित सखी वन स्टाप सेंटर में रखी गईं दो किशोरियां कर्मचारियों व पुलिस को चकमा देकर रविवार रात में भाग गईं। वह पानी लेने के बहाने सेंटर से बाहर निकलीं थीं। पुलिस की तीन टीमों ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार रात यानी करीब 24 घंटे बाद पकड़ लिया। केंद्र प्रबंधक ने उनके खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। इस प्रकरण में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो महिला सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया।
दोनों किशोरियों को पिछले सप्ताह प्रेमी के साथ भाग गईं थीं। स्वजन ने केस दर्ज कराया था। एक लड़की जेठवारा व दूसरी लालगंज के एक गांव की है। एक की उम्र 15 व दूसरे की 16 साल है। पुलिस ने बरामद करने के बाद बयान और जांच के लिए उनको एक जुलाई को नियमानुसार वन स्टाप सेंटर में दाखिल कराया था। इस समय यहां पर छह लड़कियां हैं। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो किशोरियां भाग गईं। घटना तब हुई, जब गेट पर एक महिला संविदा कर्मी मौजूद थी। इसके बाद भी दोनों लड़कियां निकल गईं।
सूचना पर एसपी डा. अनिल कुुमार समेत अधिकारियों ने रात में ही स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सुरक्षा को लेकर और सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों प्रिया और रचना को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
इधर, पुलिस लड़कियों की तलाश में दौड़ रही थी कि इस बीच सोमवार रात करीब सवा आठ बजे चौक के पास रामलीला मैदान के प्राइवेट वाहन अड्डे से शहर कोतवाल नीरज यादव व टीम ने उनको बरामद कर लिया। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से मिलान करके की गई। नगर कोतवाली लाए जाने पर पूछताछ में लड़कियाें ने बताया कि वह अपने प्रेमियों से मिलने के लिए सेंटर से भाग निकलीं थीं। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। लड़कियों को तलाशने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गईं थीं। बरामद करने में सफलता मिल गई। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
क्या है वन स्टाप सेंटर
यह ऐसा सरकारी आश्रय या सेंटर होता है, जहां पर हिंसा ग्रस्त महिलाओं और लड़कियों को चिकित्सीय विधिक समेत हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। इसका संचालन महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी की निगरानी में किया जाता है। केंद्र के अंदर ही पुलिस चौकी भी बनाई गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। यही नहीं बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर भुलियापुर पुलिस चौकी भी है। इतना सब होने के बाद भी लड़कियों ने वहां से भागकर पुलिस व विभाग को चुनौती दे दी। इसको लेकर प्रोबेशन विभाग के कर्मी भी सवालों के घेरे में आए रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।