Road Safety Rules : प्रतापगढ़ परिवहन विभाग की चेतावनी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
प्रतापगढ़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। नियमों का पालन न करने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। खासकर जिनका कई बार चालान हुआ है उन पर जुर्माना नहीं भरा। बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों और व्यावसायिक वाहनों की जांच की जा रही है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। अगर आप वाहन चलाते हुए यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। अब परिवहन विभाग ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। जनपद में ऐसे वाहन स्वामी भी हैं, जिनका एक अपराध में कई बार चालान हुआ है। बावजूद जुर्माना जमा नहीं किया जा रहा है। इससे लंबित राजस्व बढ़ता जा रहा है।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हो। इसका पालन न करने वालों पर कार्रवाई होगी। ऐसे वाहन स्वामी, जिनका 10 से अधिक बार चालान हुआ है, लेकिन वह जुर्माना नहीं भर रहे। ऐसे वाहन स्वामियों की सूची बनाई जा रही है।
परिवहन विभाग पहले चरण में केवल बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने पर हुए चालान की रिपोर्ट बनाई गई है। इनमें किसी का तीन बार तो किसी का पांच बार चालान हुआ है तो किसी का आठ बार। इन सभी ने चालान का जुर्माना नहीं जमा किया है।
वहीं जिनका 10 से अधिक बार चालान हो रखा है, लेकिन वह जुर्माना नहीं भर रहे। ऐसे वाहन स्वामियों की सूची बनाई जा रही है। विभाग पहले चरण में केवल बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने पर हुए चालान की रिपोर्ट बनाई गई है। इनमें किसी का तीन बार तो किसी का पांच बार चालान हुआ है तो किसी का आठ बार। इन सभी ने चालान का जुर्माना नहीं जमा किया है।
इसके साथ ही व्यावसायिक वाहनों के चालान की जांच भी की जा रही है। इन वाहनों की पूरी हिस्ट्री तैयार होगी। इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव किए गए हैं, ताकि किसी व्यक्ति का अगर पांच बार से अधिक चालान होता है तो उस वाहन व मालिक की पूरी जानकारी खुद अपडेट हो जाएगी।
एआरटीओ प्रवर्तन डा. दिलीप गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए विभाग ने कवायद शुरू की है। यातायात नियम तोड़कर बेधड़क वाहन चलाने वालों पर अब नए तरीके से शिकंजा कसा जाएगा। अगर किसी वाहन का चालान हो रहा है तो इस प्रयोग को दोहराएं नहीं, बल्कि सुधार करें ताकि दूसरी बार चालान की स्थिति न हो और कोई भी वाहन का जितनी बार यातायात नियम का उल्लंघन करेगा। उतनी बार उस वाहन का चालान किया जा सकता है। जुर्माना की राशि दोगुनी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।