ग्राम निधि खर्च न करने पर प्रतापगढ़ में तीन सचिव निलंबित, लापरवाही बरतने पर अन्य भी हो सकती है कार्रवाई
प्रतापगढ़ में ग्राम निधि के लगभग 46 लाख रुपये खर्च नहीं करने पर तीन सचिव निलंबित कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिला पंचायत राज अधिकारी ने की। लालगंज ब्लाक के हुलासगढ़ और लालूपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी श्रेयष्कर पांडेय ने 15 लाख की धनराशि खर्च नहीं की जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई। अन्य सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों पर भी लापरवाही पर कार्रवाई हुई है।

प्रतापगढ़। जिला पंचायती राज अधिकारी (DPRO) ने प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम निधि के पैसे को खर्च नहीं करने वाले तीन तीन सचिवों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उनका निलंबन कर दिया गया है। वहीं लापरवाही बरतने वाले तीन अन्य भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं। उनके खिलाफ पंचायती राज अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
ग्राम निधि के करीब 46 लाख रुपये न खर्च करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तीन सचिवों को निलंबित कर दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम विकास अधिकारियों को भी निलंबित करने के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
लालगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत हुलासगढ़ और लालूपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी श्रेयष्कर पांडेय ने केंद्रीय वित्त के करीब 15 लाख की धनराशि नहीं खर्च किए। इससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई। इस पर डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने उन्हें निलंबित कर दिया।
इसी तरह से लालगंज के पहाड़पुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी उपकेंद्र कुमार ने भी सात लाख 48 हजार रुपये खर्च नहीं किया। साथ ही लक्ष्मणपुर के डोमीपुर में तैनात सचिव धर्मेंद्र कुमार पटेल ने भी केंद्रीय वित्त की करीब चार लाख की राशि को खर्च न करने पर निलंबित कर दिया गया।
ग्राम निधि न खर्च कर पाने पर आसपुर देवसरा ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आनंद भूषण, बाबागंज के अभय प्रताप राजदान, मानधाता के हरीश पांडेय के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।