प्रतापगढ़ में फुटबाल, हैंडबाल, वालीबाल व एथलेटिक्स में निखरेगी प्रतिभा, स्टेडियम को छह नए कोच मिले
प्रतापगढ़ के स्टेडियम में एथलेटिक्स लिए शोभ नाथ फुटबाल के लिए बुद्ध प्रकाश हैंडबाल के लिए सचिन शुक्ला हाकी के लिए स्वयं जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम राज बाक्सिंग के लिए अभिज्ञान मालवीय उप क्रीड़ा अधिकारी तथा खेलो इंडिया के लिए आशुतोष सिंह की तैनाती हुई है।

प्रतापगढ़, जेएनएन। यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में खेल प्रतिभाओं को नई ऊर्जा मिली है। प्रतापगढ़ के स्टेडियम में छह नए कोचों की तैनाती हो गई है। इससे पुुटबाल, हैंडबाल, वालीबाल के साथ ही एथलेटिक्स के क्षेत्र में प्रतिमाएं निखरेंगी। कोच की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। शासन की ओर से कोचों की नियुक्ति होने से जिले के खिलाडि़यों के साथ युवाओं में खुशी की लहर है।
किन खेलों में नए कोच की हुई नियुक्ति : उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ में खराब स्थिति पर पहुंच चुकी खेल की सुविधाओं को लेकर दैनिक जागरण ने समाचारीय अभियान चलाया था। शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में छह नए कोचों की तैनाती कर दी। इनमें फुटबाल, हैंडबाल, वालीबाल, बाक्सिंग, हाकी और एथलेटिक्स के कोच शामिल हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के मिनी स्टेडियम भी दुरुस्त होंगे : अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है। इसमें ग्रामीण अंचल के मिनी स्टेडियम भी शामिल हैं। दैनिक जागरण ने 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर तक जनपद की खेल की सुविधाओं को लेकर कैसे खेलें, कैसे बढ़ें अभियान चलाया। इसी कड़ी में स्टेडियम में कोच के अभाव में प्रतिभाएं नहीं निखर पा रही खबर भी प्रकाशित की।
इन कोचों की हुई नियुक्ति : अब स्टेडियम में एथलेटिक्स लिए शोभ नाथ, फुटबाल के लिए बुद्ध प्रकाश, हैंडबाल के लिए सचिन शुक्ला, हाकी के लिए स्वयं जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम राज, बाक्सिंग के लिए अभिज्ञान मालवीय उप क्रीड़ा अधिकारी तथा खेलो इंडिया के लिए आशुतोष सिंह की तैनाती हुई है।
क्या कहती हैं जिला क्रीड़ा अधिकारी : जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम राज ने बताया कि अब इन खेलों के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में आसानी होगी। शासन द्वारा खेलों को महत्व दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।