Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : स्पोर्ट्स स्टेडियम के विस्तार से खिलाड़ियों को मिलेगा मैदान, कवायद शुरू, सीएम भी दे चुके हैं आश्वासन

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम का विस्तार होगा जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा मिल सकेगी। पिछले दिनों जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम के विस्तारीकरण का आश्वासन दिया था। खिलाड़ियों को क्रिकेट हाकी फुटबाल जैसे खेलों के प्रशिक्षण में सुविधा होगी। स्टेडियम के विस्तार से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में खेल स्टेडियम का विस्तार होने पर खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।

    संसू, जागरण, प्रतापगढ़। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के विस्तार से खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। कृषि विभाग की जमीन को स्टेडियम के विस्तारीकरण में शामिल करने की कवायद चल रही है। इससे खिलाड़ियों को उम्मीद जगी है।

    जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलेभर से खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को तराशने के लिए आते हैं। यहां क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, हैंडबाल, कुश्ती सहित एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रतिदिन यहां खिलाड़ियों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन मैदान पर्याप्त नहीं होने से उन्हें समुचित रूप से प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है। है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेडियम का मैदान नौ एकड़ में है, जबकि आवश्यकता करीब 21 एकड़ की है। जीआइसी ग्राउंड में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से इसका जिक्र करते हुए विस्तारीकरण का आश्वासन दिया है।

    सभा में संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कहा था कि स्टेडियम के विस्तारीकरण का प्रस्ताव मुझे दिया गया है, यह मेरे संज्ञान में है। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इससे अब स्टेडियम के न सिर्फ विस्तारीकरण, बल्कि यहां कई विकास कार्यों की उम्मीद भी जगी है। लंबे समय से इसकी कवायद चल रही है। इधर, सीएम योगी आदित्यनाथ के आश्वासन के बाद इसके विस्तारीकरण की आस जगी है।