Pratapgarh Sports Stadium : स्टेडियम में डेढ़ दशक से ठप बैडमिंटन प्रशिक्षण फिर से शुरू होगा, खिलाड़ी उत्साहित
प्रतापगढ़ जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन हाल के सुंदरीकरण हो रहा है। बजट संशोधन के बाद लकड़ी के फर्श का काम शुरू हो गया है। सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है। स्टेडियम में डेढ़ दशक से ठप बैडमिंटन प्रशिक्षण फिर से शुरू होने की संभावना है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम मेें बैडमिंटन हाल के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। बजट रिवाइज होने के बाद अब वूडेन फर्श का भी कार्य भी शुरू हो गया। हाल का कार्य दो महीने यानी सितंबर माह के आखिर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां प्रशिक्षण शुरू होने की उम्मीद है। इसे लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है।
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट, हाकी, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्टस, हैंडबाल सहित खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। दो शिफ्ट में यहां खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। मार्च 2024 में स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाउंड्री वाल के निर्माण व बैडमिंटन हाल के सुंदरीकरण के लिए 2.11 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। बाउंड्री वाल का कार्य अंतिम चरण में हैं।
निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड को मिली है। बैडमिंटन हाल में वूडेन फर्श और लाइटिंग के कार्य के लिए बजट कम पड़ रहा था। इसके लिए रिवाइज बजट की मांग की गई थी। संशोधित बजट के रूप में 96 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। कार्य तेजी से चल रहा है। पुराने फर्श को निकालने का कार्य पूरा हो गया है। इसमें वूडेन फर्श लगाने का सेटअप तैयार किया जा रहा है और फिर इसके बाद लाइटिंग का कार्य होगा।
बताया जा रहा है कि बैडमिंटन हाल का कार्य दो महीने में यानी सितंबर माह के आखिर तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में स्टेडियम में डेढ़ दशक से ठप बैडमिंटन प्रशिक्षण के शुरू होने की उम्मीद है। जिला क्रीड़ाधिकारी पूनमलता राज ने बताया कि बैडमिंटन हाल के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। कार्य पूरा होने के बाद इसका भी प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।