Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: कलयुगी बेटे ने पिता पर फावड़े से हमला कर ले ली जान, अक्सर रहता था नाराज, हिरासत में आरोपी

    एक बेटे ने अपने पिता की सोते समय फावड़े से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे सिद्धार्थ मिश्रा को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विनोद कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति जो अपने बेटे से नाराज़ था घर के बरामदे में सो रहा था जब उस पर हमला किया गया।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    घटना की जानकारी को लेकर बेटी से बात करते अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय।

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पिता से नाराज बेटे ने सोते समय फावड़े से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंडा तहसील क्षेत्र के हथिगवां के बटैआ परसीपुर गांव निवासी 50 वर्षी विनोद कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर मिश्र के दो बेटे थे। उनका छोटा बेटा सिद्धार्थ मिश्रा अक्सर अपने पिता से नाराज रहता था। 

    सोमवार की रात भी वह किसी बात को लेकर पिता से नाराज था। विनोद कुमार घर के बरामदे में तख्ते पर सो रहे थे, रात करीब 2:00 बजे बेटे सिद्धार्थ ने पिता पर फावड़े से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

    जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विनोद को भोर चार बजे उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय भी मौके पर पहुंचकर घटना की बाबत स्वजनों से बात की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

    एसएचओ नंदलाल सिंह का कहना है कि आरोपित बेटे को हिरासत में लिया गया है, तहरीर का इंतजार है, मौत के कारणों की जांच की जा रही है।