Pratapgath Ravan Dahan: धू-धूकर जला रावण, श्रीराम के उद्घोष से गूंजा रामलीला मैदान

Pratapgath Ravan Dahan शहर के रामलीला मैदान में दशहरा का मुख्य मेला लगा l इस अवसर पर राम रावण के युद्ध का मंचन किया गया l अंत में अन्याय और अत्याचार के प्रतीक रावण का अंत भगवान ने किया तो श्रीराम के जयकारे लगे।