प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी, पांच आरोपित गिरफ्तार, पुलिस पर लगा यह आरोप
प्रतापगढ़ जिले के ढकवा बाजार में शिकायत की जांच करने गई पुलिस टीम पर एक ही परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को पीटा गया और उनकी वर्दी फाड़ी गई। दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

संसू जागरण,ढकवा बाजार (प्रतापगढ़)। शिकायत की जांच करने गई पुलिस टीम पर एक ही परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट करने के साथ गाड़ी तोड़ दी। वर्दी फाड़ दी। घायल दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में पांच आरोपितों के खिलापफ मुकदमा दर्ज किया है। पांचों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आसपुर देवसरा के रामपुर बवरिहा गांव में शनिवार की शाम करीब 5:55 बजे दारोगा अजय कुमार अंचल सिपाही राकेश कुमार सरोज के साथ कमला देवी पत्नी बेचन गौतम की शिकायत की जांच करने गए थे। आरोप है कि जांच के दौरान ही राम लवट गौतम, कमलेश गौतम, रंजीत उर्फ लल्ला गौतम लक्ष्मीकांत गौतम, मंतोरा देवी लाठी-डंडा, धारदार हथियार लेकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई, उनकी वर्दी फाड़ दी तथा उनकी गाड़ी के टायर को हसिया से काट दिया गया। घटना की जानकारी होने पर थाने से भारी फोर्स गांव पहुंची। तब जाकर पुलिस कर्मियों की जान बच सकी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राम लवत व कमलेश को हिरासत में ले लिया। रविवार को रंजीत उर्फ लल्ला, लक्ष्मीकांत व मंतोरा देवी को भी हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि पुलिस टीम पर हमले के बाद गांव पहुंची भारी फोर्स ने आरोपित के घर तोड़फोड़ भी की है।
पुलिस ने पांच लोगों पर सरकारी कामकाज में बाधा मार पीट तोड़फोड़ गाली गलौज धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा कोतवाली के एसओ विजेंद्र सिंह ने बताया कि पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेज दिया गया। पुलिस पर तोडफोड़ करने के आरोप को निराधार बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।