Pratapgarh News : अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन की चपेट में आने से पैथोलाजी कर्मी की मौत, बाइक से सैंपल लेने जा रहा था
प्रतापगढ़ में अनियंत्रित स्कार्पियो ने पैथोलाजी कर्मी अजीत शर्मा की जान ले ली। वह बाइक से सैंपल लेने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मारी। घटना कुंडा इलाके में हुई। मृतक के परिवार में पत्नी और एक तीन साल का बेटा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। जनपद के हथिगवां में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क हादसे में पैथोलाजी कर्मी की मौत हो गई। अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन की चपेट में आने से सैंपल लेने जा रहे पैथोलाजी कर्मी ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर बिलखते परिवार के सदस्य भी वहां पहंचे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
हथिगवां के पुरने मऊ गांव निवासी 28 वर्षीय अजीत शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा गांव के चौराहे पर ही पैथोलाजी का संचालन करता था। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे वह किसी मरीज का सैंपल लेने के लिए शेखपुर आशिक की तरफ गया हुआ था। रास्ते में अनियंत्रित तेज रफ्तार की काले रंग के स्कार्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अजीत शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के जटे लोगों की सूचना पर वहां पुलिस पहंची। तत्काल अजीत को उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि अजीत शर्मा की पत्नी बीनू प्रयागराज के विनीता हास्पिटल से जेएनएम की दूसरे वर्ष की छात्रा है। उनका तीन वर्षीय बेटा श्रेयांश भी है। अजीत की मौत पर पत्नी समेत स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल है। उधर हादसे के बाद घटनास्थल से स्कार्पियो लेकर चालक फरार हो गया।
कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि अजीत शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के सदस्यों की ओर से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।