Pratapgarh Panchayat Chunav : चुनाव आयोग ने मतदाता सूची डाउनलोड आप्शन ब्लाक किया, जिले के 1,148 ग्राम पंचायतों में होना है चुनाव
Pratapgarh Panchayat Chunav प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। मतदाता सूची निकालने पर रोक लगा दी गई है। निर्वाचन आयोग ने डाउनलोड विकल्प भी बंद कर दिया है। 18 जुलाई से 19 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम हटाने और जोड़ने का काम होगा जिसके बाद बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे।
संसू, जागरण, प्रतापगढ़। Pratapgarh Panchayat Chunav पंचायत चुनाव होने में अभी समय है, लेकिन मतदाता पुनरीक्षण शुरू होने से पंचायत चुनाव की तैयारियों में तेजी आ गई है। ग्राम पंचायतों के निकायों में समाहित होने के मद्देनजर मतदाता सूची निकालने पर रोक लगा दी गई है। निर्वाचन आयोग ने डाउनलोड आप्शन को भी ब्लाक कर दिया है। इससे अब सूची नहीं निकल पा रही है।
Pratapgarh Panchayat Chunav त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण शुरू हो गया है। 18 जुलाई से ग्राम पंचायतों के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायतों व नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्रवाई आदि हो रही है। यह प्रक्रिया 19 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 19 अगस्त से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना करने, सर्वेक्षण एवं मतदाताओं का नाम शामिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रतापगढ़ जनपद की 1,148 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव होना है। इस बार 1,345 मतदान केंद्रों और 3,604 बूथों पर ही यह चुनाव होगा। अभी तक की सूची में 25 लाख 25 हजार 528 मतदाता हैं। मतदाता पुनरीक्षण शुरू होने से कई नए मतदाता भी सूची में शामिल होंगे। मृतक का नाम हटाया भी जाएगा।
पंचायत चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची निकालने पर रोक लगा दी है। यह आदेश निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एवं विभागाध्यक्ष डा. अखिलेश कुमार मिश्रा ने जारी किया है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा गया है।
Pratapgarh Panchayat Chunav उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम आदित्य प्रजापति ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा, उसका अनुपालन कराया जाएगा। मतदाता सूची के डाउनलोड आप्शन को आयोग ने ही ब्लाक किया है। ऐसे में अग्रिम आदेश तक सूची नहीं निकाली जा सकती। इसके लिए सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।